"वंदे मातरम" की 150वीं वर्षगांठ के अवसर रेल भवन में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रीअश्विनी वैष्णव; सदस्य (टीएंडआरएस) आर.राजगोपाल; सचिव, रेलवे बोर्ड,अरुणा नायर उपस्थित थे।
केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने "वंदे मातरम" को पिछले 150 वर्षों से भारत की चेतना का उद्घोष बताया।
अन्य रेलवे जोनों और मंडलों में भी इसी प्रकार के स्मरणोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए गए। वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर महाप्रबंधक विजय कुमार की उपस्थिति में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रेल निलयम सभागार में भी "वंदे मातरम" के शाश्वत लय गूंजे। दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ।
"वंदे मातरम" के गौरवशाली 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहांअधिकारियों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से "वंदे मातरम" का गायन किया।