Ironman 70.3: प्रधानमंत्री ने गोवा के इवेंट की सराहना की, अन्नामलाई और तेजस्वी सूर्या को दी बधाई

Authored By: News Corridors Desk | 10 Nov 2025, 12:36 PM
news-banner

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोवा में आयोजित आयरनमैन 70.3 जैसे आयोजनों में युवाओं की बढ़ती भागीदारी का स्वागत करते हुए अपनी पार्टी के दो युवा साथियों अन्नामलाई और तेजस्वी सूर्या की सराहना की है। 


मोदी ने कहा कि ऐसे आयोजन फिटइंडिया अभियान में योगदान देते हैं।उन्होंने कहा, "इसमें भाग लेने वाले सभी लोगों को बधाई। मुझे खुशी है कि हमारे दो युवा पार्टी सहयोगी, अन्नामलाई और तेजस्वी सूर्या सफलतापूर्वक आयरनमैन ट्रायथलॉन पूरा करने वालों में शामिल हैं।"


आपको बता दें कि आयरनमैन 70.3 गोवा में हर साल आयोजित की जाने वाली हॉफ आयरनमैन ट्रायथलॉन है जिसमें 1.9 किलोमीटर तैराकी, 90 किलोमीटर बाइक राइड और 21.1 किलोमीटर की दौड़ शामिल होती है। इस इवेंट में दुनायभर के अथलीट हिस्सा लेते हैं और 113 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं। इस कार्यक्रम में समुद्र में तैराकी, पहाड़ी साइकिलिंग रूट पर चलना और उच्च तापमान में दौड़ने जैसी गतिविधियां शामिल होती हैं।


इस बार इस इवेंट पर 31 देशों को 1300 अथलीट ने इस इवेंट में हिस्सा लिया।