दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे पर दौड़ेगी मस्क की कार, भारत में 2 मॉडल लॉन्च करने की तैयारी

Authored By: News Corridors Desk | 16 Mar 2025, 05:41 PM
news-banner
एलॉन मस्क की कम्पनी टेस्ला की गाड़ियां भारत की सड़कों पर फर्राटा भरने के लिए तैयार हैं । कंपनी की भारत में 2 मॉडल लॉन्च करने की तैयारी है । इसके लिए बस सरकार से फाइनल मंजूरी का इंतजार है । 

टेस्ला ने दोनों मॉडल लॉन्च करने के लिए होमोलोगेशन आवेदन दिया है और ये आवेदन स्वीकार होते ही टेस्ला की दोनों गाड़ियां भारत में लॉन्च हो जाएंगी । होमोलोगेशन एक प्रक्रिया है जिसके द्वारा यह प्रमाणित किया जाता है कि कोई वाहन किसी विशेष देश में उपयोग के लिए वहां की सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरुप है । इसमें गाड़ियों को कुछ परीक्षणों से भी गुजरना होता है । 

l4mfSR9.jpeg

भारत में टेस्ला का वाई और टेस्ला थ्री मॉडल लॉन्च होगा

टेस्ला ने दोनों मॉडल लॉन्च करने के लिए होमोलोगेशन आवेदन दिया है और ये आवेदन स्वीकार होते ही टेस्ला की दोनों गाड़ियां भारत में लॉन्च हो जाएंगी ।
 
टेस्ला का पहला शोरूम मुम्बई में खोलने का प्लान है । बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लैक्स को इसके लिए चुना गया हैं । मुम्बई और पुणे में टेस्ला ने नौकरियों के लिए आवेदन भी मांगे हैं 

टेस्ला के मॉडल थ्री की दुनिया के कई देशों में डिमांड है ।  ये कार पूरी तरह ऑटोमैटिक मोड पर भी चलने में सक्षम है ।  इस गाड़ी को लम्बी दूरी और परफॉर्मेंस के लिए पसंद किया जा रहा है ।

b5RXzTU.jpeg

टेस्ला 3 में क्या खास है ? 

कई ऐसे फीचर्स हैं जो टेस्ला 3 को लोगों की पसंदीदा कार बनाते हैं । इसमें सिंगल चार्ज पर 568 किलोमीटर की रेंज मिलती है । यह गाड़ी 3.01 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है । इसमें 15 इंच की टचस्क्रीन और ऑटोपायलट ड्राइवर असिस्ट मिलता है । गाड़ी में ग्लास रूफ, वायरलेस चार्जिंग और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम मिलते हैं । 
टेस्ला थ्री मॉडल को क्रैश टेस्ट में फाइव स्टार रेटिंग मिली है जिसमें एडवांस ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम भी लगा हुआ है । टेस्ला मॉडल थ्री की कीमत भारत में 65 लाख से शुरू हो सकती है

टेस्ला का मॉडल वाई भी शानदार है

टेस्ला का मॉडल वाई साढ़े तीन सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति तक पहुंच जाती है । यह गाड़ी सिंगल चार्ज में 531 किलोमीटर की रेंज देती है । 
टेस्ला मॉडल वाई की कीमत भारत में 50 लाख रुपये से शुरू हो सकती है ।