'मुस्कान के माता-पिता पुलिस को गुमराह कर रहे', सौरभ की मां का गंभीर आरोप

Authored By: News Corridors Desk | 20 Mar 2025, 06:56 PM
news-banner
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी। सौरभ पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी थे। हत्या के बाद शव के 15 टुकड़े कर उन्हें प्लास्टिक के ड्रम में डालकर सीमेंट से बंद कर दिया गया। पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

मुस्कान के परिजनों पर गंभीर आरोप


घटना के बाद मुस्कान के माता-पिता कैमरे पर आकर बयान दे रहे थे कि उनकी बेटी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। लेकिन सौरभ के परिजनों ने इन बयानों को झूठा बताया है। सौरभ की मां रेणु देवी का आरोप है कि मुस्कान के माता-पिता को इस अपराध की जानकारी पहले से थी, लेकिन वे खुद को कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए पुलिस के पास पहुंचे।

बच्ची को हत्या की जानकारी थी?


इस हत्याकांड के दौरान एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है। सौरभ की छह साल की बेटी ने कथित तौर पर कहा कि 'पापा ड्रम में हैं'। हालांकि, पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने इस दावे को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि बच्ची को इस बारे में परिवारवालों ने बताया होगा या फिर वह किसी बातचीत के दौरान इसे सुन चुकी होगी।

अंधविश्वास और हत्या की साजिश


पुलिस पूछताछ में पता चला कि साहिल शुक्ला अंधविश्वासी था और मुस्कान ने इसी का फायदा उठाया। उसने एक फर्जी स्नैपचैट आईडी बनाई और अपने प्रेमी को यह यकीन दिलाया कि उसकी मरी हुई मां ने उसे सौरभ की हत्या करने के लिए कहा है। मुस्कान ने अपने दोस्तों से ऐसी जगह की जानकारी भी ली थी, जहां शव को दफनाया जा सके।

हत्या की पूरी साजिश


मुस्कान ने नवंबर 2023 से ही सौरभ की हत्या की योजना बना रखी थी। जब उसे पता चला कि सौरभ फरवरी में घर आने वाला है, तो उसने चाकू खरीदा और बेहोशी की दवा भी ली। इसके बाद हत्या को अंजाम दिया गया। पुलिस इस मामले में दोनों आरोपियों की रिमांड के लिए कोर्ट में आवेदन कर रही है।