साउथ सुपरस्टार महेश बाबू अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस को हमेशा इंप्रेस करते हैं। अब उनकी बेटी सितारा भी धीरे-धीरे इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं। हाल ही में महेश बाबू और सितारा एक क्लोदिंग ब्रांड के एड में साथ नजर आए, जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
एड में महेश बाबू और सितारा की क्यूट केमिस्ट्री
महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर ने इस एड का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महेश बाबू नए कपड़े ट्राई कर रहे हैं, और उनकी बेटी Gen Z लैंग्वेज में उनकी तारीफ करती हैं। जब महेश बाबू को इस नई भाषा के शब्द समझ नहीं आते, तो सितारा उन्हें Gen Z स्लैंग्स सिखाने लगती हैं।
फैंस को पिता-बेटी की यह मजेदार केमिस्ट्री बहुत पसंद आ रही है। खास बात यह है कि इस एड में महेश बाबू बेहद यंग नजर आ रहे हैं, जिस पर फैंस ने मजेदार कमेंट्स किए हैं।
फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स
यह एड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, "दोनों भाई-बहन लग रहे हैं!"
दूसरे ने कहा, "मिस सितारा मैडम आप शानदार लग रही हैं।"
वहीं, कई फैंस ने महेश बाबू की फिटनेस और यंग लुक की भी तारीफ की।
महेश बाबू की अपकमिंग फिल्में
अगर महेश बाबू के वर्क फ्रंट की बात करें, तो उन्हें पिछली बार 'गुंटूर करम' में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मिक्स रिव्यूज के साथ 126 करोड़ (इंडिया) और 180 करोड़ (वर्ल्डवाइड) की कमाई कर चुकी है।
अब महेश बाबू निर्देशक एस.एस. राजामौली के साथ जंगल एडवेंचर फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे बड़े सितारे भी होंगे। प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म की शूटिंग के लिए इन दिनों भारत में हैं।
फैंस अब महेश बाबू और उनकी बेटी सितारा के अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं!