Kanpur IIT Student Case: IIT छात्रा से यौन शोषण मामले में ACP सस्पेंड,पीड़िता ने DGP को लिखा था पत्र

Authored By: News Corridors Desk | 13 Mar 2025, 01:48 PM
news-banner

उत्तर प्रदेश के कानपुर के एसीपी रहे मोहसिन खान को सस्पेंड किया गया है। दरअसल, कानपुर में IIT पीएचडी छात्रा ने ACP मोहसिन खान पर शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। तीन महीने पहले 12 दिसंबर 2024 को छात्रा ने एसीपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। लंबे समय से चल रहे इस मामले में कई उतार चढ़ाव आए और आखिरकार उत्तर प्रदेश शासन की ओर से सख्त कदम उठाते हुए एसीपी मोहसिन को निलंबित कर दिया गया। 

शादी का झांसा देकर यौन शोषण

कानपुर आईआईटी की पीएचडी छात्रा से शादी का झांसा देकर यौन शोषण के मामले में पूर्व एसीपी मोहसिन खान को निलंबित कर दिया गया है। छात्रा ने  बताया कि मोहसिन उसके गाइड में पीएचडी करना चाहता फिर उनकी मुलाकात आईआईटी कानपुर में हुई। एडमिशन मिलने के बाद दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई थी और धीरे-धीरे दोनों में नजदीकी बढ़ गई थी। उसके बाद छात्रा से बताया कि मैं शादीशुदा नहीं हूं। फिर छात्रा को प्रेम जाल में फंसाकर शारीरिक शोषण करता रहा। जब छात्रा को शादीशुदा होने का पता चला, तो यह कह दिया कि वह अपनी पत्नी से अलग होने वाला है। फिर एक दिन पता चला कि वो पिता बनने वाला है। जिसके बाद पीड़िता ने एसीपी के खिलाफ केस दर्ज कराया था। 

मैं अंतिम दम तक लड़ाई जारी रखूंगी...

पीड़ित छात्रा ने DGP प्रशांत कुमार को लेटर लिखा था, जिसमें लिखा था- आरोपी खाकी वर्दी वाला है इस वजह से उसकी अरेस्टिंग नहीं की गई। उसके खिलाफ कोई विभागीय एक्शन नहीं लिया गया। उसने हाईकोर्ट से गिरफ्तार और चार्जशीट पर स्टे ले लिया। छात्रा ने आगे कहा कि- मैं अंतिम दम तक लड़ाई जारी रखूंगी, आरोपी को सजा दिलाकर रहूंगी। आरोपी ACP की वजह से मेरा करियर ही नहीं प्रभावित हुआ, बल्कि मुझे मानसिक विषाद से भी गुजरना पड़ रहा है। 20 मार्च को सुनवाई है, मैं अपना पक्ष मजबूती से रखूंगी, ताकि अरेस्टिंग और चार्जशीट पर स्टे को खारिज कराया जा सके। 

पहले भी रह चुके हैं विवादित 

मोहसिन खान मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले हैं। साल 2013 के पीपीएस ऑफिसर हैं उसके बाद 1 जुलाई साल 2015 में पुलिस सर्विस ज्वॉइन की थी। इसके बाद वह आगरा और अलीगढ़ में भी तीन-तीन साल तैनात रहे फिर दिसंबर 2023 में कानपुर में तैनात किए गए थे। बता दें कि, विवादों से मोहसिन का पुराना रिश्ता रहा है। उन्हें आगरा में ताज की सुरक्षा का जिम्मा दिया गया था, उस दौरान उन पर कमीशन खोरी का आरोप लगा था। जिसके बाद उन्हें वहां से हटा दिया गया था।