Jaipur Road Accident: सड़क पर चल रहे लोगों का काल बना डम्पर

Authored By: News Corridors Desk | 04 Nov 2025, 11:24 AM
news-banner

जयपुर। जो लोग सड़क पर थे उन्हें नहीं पता था कि उनके पीछे से मौत आ रही है। राजस्थान की राजधानी में एक डम्पर ने सरेराह कई लोगों को कुचल दिया। दिल को दहलाने वाले इस हादसे में 19 लोगों के मौत की सूचना है।


घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक़ सोमवार को कथित तौर पर नशे में धुत एक डम्पर चालक का बेकाबू वाहन पहले तेज गति से एक बाइक को रौंदते हुए आगे बढ़ा। फिर उसने कई वाहनों और लोगों को चपेट में लेते हुए रेलिंग से टकरा गया।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस भयावह हादसे पर शोक प्रकट किया है।उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।


प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष PMNRF से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।


प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया,"राजस्थान के जयपुर की दुर्घटना में हुई जान-माल की हानि से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल व्‍यक्ति शीघ्र स्वस्थ हों।”