IPL 2025 : चेन्नई की हार के बाद फूटा वॉटसन का गुस्सा, बेंगलुरु ने यूं तोड़ दिया घमंड

Authored By: News Corridors Desk | 29 Mar 2025, 01:10 PM
news-banner

आईपीएल 2025 के 8वें मैच में सीएसके की टीम को आरसीबी ने बुरी तरह हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 196 रन बनाए। वहीं सीएसके की टीम सिर्फ 146 रन ही बना पाई। सीएसके की हार में कुछ खिलाड़ी विलेन साबित हो गए। दरअसल, वॉटसन को यह लगता है कि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को पारी की शुरुआत करनी चाहिए थी। साथ ही उनका मानना है कि सीएसके की हार में एक बड़ी जिम्मेदारी एमएस धोनी की भी रही। क्योंकि धोनी जब बल्लेबाजी करने आए तब मैच सीएसके की पकड़ से काफी दूर जा चुका था। धोनी बैटिंग करने के लिए नंबर 9 पर उतरे। ये देखकर हर कोई हैरान रह गया कि उन्होंने खुद से पहले रवींद्र जडेजा और आर अश्विन को बैटिंग के लिए भेजा।  

'धोनी को अश्विन से पहले आना चाहिए था' 

QWve9i9.jpeg

वॉटसन ने कहा, 'मुझे उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आते देखना अच्छा लगता है। मेरे ख्याल से धोनी को अश्विन से पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। खेल की स्थिति को देखते हुए धोनी इसी तरह 15 और गेंदों तक खेल सकते थे। मेरा मानना है कि उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर लाया जाना चाहिए ताकि हम उनकी पूरी ताकत देख सकें।' हैरानी की बात तो यह थी कि धोनी ने खुद से पहले रविंद्र जडेजा और यहां तक कि रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ियों को भी भेज दिया। जीत के लिए सीएसके को 13 से ज्यादा के रन रेट की जरूरत थी। लेकिन धोनी बल्लेबाजी करने तब आए जब मैच सीएसके की पकड़ से काफी दूर जा चुका था। 

CSK की हार का विलेन कौन?

ucUy2yX.jpeg

धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पिछले संस्करण में भी निचले क्रम में ही बल्लेबाजी की थी। वॉटसन ने कहा, 'राहुल त्रिपाठी को ओपनिंग के लिए भेजने जैसे कुछ फैसले देखकर निराश हूं। ऋतुराज गायकवाड़ एक बेहतरीन ओपनर हैं, फिर भी उन्हें बाद में आना पड़ा। इसके अलावा नंबर पांच पर सैम करन से बल्लेबाजी कराना भी गलत फैसला था। मैं उन्हें नंबर सात बल्लेबाज के रूप में देखता हूं। यदि खिलाड़ी इसी बल्लेबाजी क्रम के साथ बने रहते हैं, तो यह रिस्क होगा।'