Blue Pride: नौसेना में शामिल होगा ‘ईक्षक’

Authored By: News Corridors Desk | 28 Oct 2025, 12:59 PM
news-banner

दिल्ली। नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी की मौजूदगी में स्वदेश निर्मित सर्वेक्षण पोत ईक्षक को 6 नवंबर 2025 को नौसेना बेस कोच्चि में शामिल किया जाएगा। 
भारतीय नौसेना के अपनी तरह के तीसरे जहाज के रूप में ईक्षक उन्नत, अत्याधुनिक प्लेटफार्मों के निर्माण की नौसेना की दृढ़ प्रतिबद्धता को दिखाता है, जो क्षमता वृद्धि और आत्मनिर्भरता की गति को आगे बढ़ाता है। 
ईक्षक का बेड़े मे शामिल होना स्वदेशी हाइड्रोग्राफिक उत्कृष्टता में एक उपलब्धि है।
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) लिमिटेड, कोलकाता ने जहाज उत्पादन निदेशालय और युद्धपोत देखरेख टीम के पर्यवेक्षण में इस पोत को बनाया है।ईक्षक 80 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री का प्रतीक है। यह पोत GRSE  और भारतीय MSME के बीच सफल सहयोग का मिशाल है।
हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण संचालन की अपनी प्राथमिक भूमिका से परे, ईक्षक को दोहरी भूमिका क्षमता के साथ डिजाइन किया गया है, जो मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) मंच के रूप में और आपात स्थिति के दौरान अस्पताल के जहाज के रूप में सेवा करता है।
ईक्षक, विशेष रूप से महिलाओं के लिए समर्पित आवास के साथ पहला एसवीएल जहाज भी है, जो भविष्य के तैयार बेड़े के प्रति भारतीय नौसेना के समावेशी और प्रगतिशील दृष्टिकोण को दर्शाता है।
जहाज के नाम ईक्षक का अर्थ  ‘द गाइड’  है।