PM to Bhutan: भूटान पहुंचे बुद्ध के पवित्र अवशेष

Authored By: News Corridors Desk | 10 Nov 2025, 12:27 PM
news-banner

भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेष भारत से भूटान पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उसके श्रद्धापूर्ण स्वागत के लिए भूटान की जनता और नेतृत्व के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। 
मोदी ने कहा कि ये अवशेष शांति, करुणा और सद्भाव के शाश्वत संदेश के प्रतीक हैं। श्री मोदी ने कहा, "भगवान बुद्ध की शिक्षाएँ हमारे दोनों देशों की साझा आध्यात्मिक विरासत के बीच एक पवित्र कड़ी हैं।"


प्रधानमंत्री ने X पर पोस्ट किया,"भारत से भेजे गए भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों के श्रद्धापूर्ण स्वागत के लिए भूटान के लोगों और नेतृत्व का हार्दिक आभार।ये अवशेष शांति, करुणा और सद्भाव के शाश्वत संदेश के प्रतीक हैं। भगवान बुद्ध की शिक्षाएँ हमारे दोनों देशों की साझा आध्यात्मिक विरासत के बीच एक पवित्र कड़ी हैं।"


आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मंगलवार को भूटान की दो दिवसीय यात्रा पर भी जाने वाले हैं जहां वह नेपाल नरेश के साथ एक विद्युत परियोजना के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री कुछ अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।