होली के रंगों से त्वचा हुई डैमेज, मरहम की तरह काम करेंगी ये नेचुरल चीजें

Authored By: News Corridors Desk | 17 Mar 2025, 06:11 PM
news-banner
होली खुशियों और रंगों का त्योहार है, लेकिन कई बार रासायनिक रंगों (Chemical Colors) की वजह से त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। खुजली, जलन, रूखापन और लाल चकत्ते जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं। अगर आपकी त्वचा भी होली के रंगों से डैमेज हो गई है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको कुछ नेचुरल घरेलू उपाय बता रहे हैं, जो आपकी त्वचा को राहत देंगे और उसे फिर से स्वस्थ बनाएंगे।

1. एलोवेरा जेल – त्वचा को ठंडक और नमी देगा


एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी और हीलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो होली के बाद स्किन को रिपेयर करने में मदद करती हैं।

 कैसे इस्तेमाल करें?

ताजा एलोवेरा जेल निकालकर प्रभावित हिस्से पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें।

2. नारियल तेल – रूखी और जलन वाली त्वचा के लिए रामबाण


नारियल तेल स्किन को गहराई से मॉइश्चराइज करता है और खुजली से राहत दिलाता है।

कैसे इस्तेमाल करें?

रात को सोने से पहले हल्का गर्म नारियल तेल चेहरे और शरीर पर लगाएं और सुबह धो लें।

3. दही और शहद – प्राकृतिक मॉइश्चराइजर


दही और शहद स्किन को पोषण देने के साथ-साथ टैनिंग भी हटाते हैं।

कैसे इस्तेमाल करें?

1 चम्मच दही में 1 चम्मच शहद मिलाकर फेस पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।

4. गुलाब जल – रेडनेस और जलन से राहत


गुलाब जल स्किन को ठंडक देता है और सूजन कम करता है।

 कैसे इस्तेमाल करें?

गुलाब जल को रुई में भिगोकर त्वचा पर लगाएं।

5. बेसन और हल्दी – स्किन को क्लीन और हेल्दी बनाए


बेसन स्किन को एक्सफोलिएट करता है और हल्दी इंफेक्शन से बचाती है।

 कैसे इस्तेमाल करें?

बेसन में थोड़ा दूध और हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं और स्किन पर लगाएं।

इन नेचुरल उपायों को अपनाकर होली के रंगों से हुए स्किन डैमेज को दूर करें और अपनी त्वचा को फिर से चमकदार बनाएं