हिमाचल में सीएम सुक्खू के बजट ने जनता को चौंकाया, 6 रुपये महंगा हुआ दूध

Authored By: News Corridors Desk | 17 Mar 2025, 02:25 PM
news-banner
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 17 मार्च को विधानसभा में अपनी सरकार का दूसरा बजट पेश किया। इस बजट में उन्होंने राज्य के किसानों और पशुपालकों के लिए कई अहम घोषणाएं कीं। इनमें सबसे बड़ी घोषणा गाय और भैंस के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि की रही। हालांकि, यह बढ़ोतरी आम उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ डाल सकती है।

गाय और भैंस के दूध की कीमतों में 6 रुपये की बढ़ोतरी


बजट के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में गाय और भैंस के दूध की कीमतों में 6 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

पहले गाय का दूध 45 रुपये प्रति लीटर था, जिसे बढ़ाकर 51 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।
वहीं, भैंस का दूध 55 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 61 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

किसानों को राहत, उपभोक्ताओं पर असर


सरकार का कहना है कि यह कदम ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य देने के लिए उठाया गया है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि यह वृद्धि राज्य के दुग्ध उत्पादकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी।

हालांकि, आम उपभोक्ताओं को इससे झटका लगा है, क्योंकि दूध और उससे बने उत्पाद जैसे दही, पनीर, घी आदि भी महंगे हो सकते हैं।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की पहल


मुख्यमंत्री सुक्खू ने अपने बजट भाषण में कहा कि उनकी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पशुपालकों और किसानों की आय बढ़ाने के लिए यह जरूरी कदम है।

सरकार के इस फैसले से जहां किसानों को राहत मिलेगी, वहीं आम जनता को बढ़ी हुई कीमतों का सामना करना पड़ेगा।