Operation White Coldron: वलसाड में अल्प्राजोलम बनाने वाली गुप्त फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

Authored By: News Corridors Desk | 06 Nov 2025, 03:53 PM
news-banner

गुजरात के वलसाड़ में नशीला पदार्थ बनाने वाली एक ऐसी फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है जो गैर कानूनी तरीके से अल्प्राजोलम जैसा साइकोट्रॉपिक का उत्पादन कर रही थी। इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 


यह भंडाफोड़ राजस्व खुफिया निदेशालय DRI ने किया है। यह फैक्ट्री गुजरात राज्य राजमार्ग संख्या 701 से कुछ दूर एक कम आबादी वाले इलाके में गोपनीय तरीके से चलाई जा रही थी। 
"ऑपरेशन व्हाइट कौल्ड्रॉन" अभियान के तहत इस फैक्ट्री से 22 करोड़ रुपये मूल्य की अल्प्राजोलम जब्त की गई और मास्टरमाइंड सहित चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इस अभियान में अल्प्राजोलम के निर्माण और वित्तपोषण में सीधे तौर पर शामिल दो प्रमुख व्यक्तियों और उत्पादन में उनकी सहायता करने वाले एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया। तेलंगाना से दवा लेने आए एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे गिरफ्तारियों की कुल संख्या चार हो गई। प्रारंभिक जाँच से पता चला है कि निर्मित अल्प्राजोलम को संभवतः ताड़ी में मिलाने के लिए तेलंगाना भेजा जाना था। 


छापे की कार्रवाई 4 नवंबर 2025 को की गई थी। तलाशी में 9.55 किलोग्राम तैयार अल्प्राजोलम, 104.15 किलोग्राम अर्ध-तैयार अल्प्राजोलम और 431 किलोग्राम कच्चा माल बरामद किया गया।