प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा समेत इन सितारों के खिलाफ FIR दर्ज, जानें पूरा मामला

Authored By: News Corridors Desk | 21 Mar 2025, 11:14 AM
news-banner
तेलंगाना पुलिस ने फिल्म इंडस्ट्री और सोशल मीडिया जगत की कई मशहूर हस्तियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा, लक्ष्मी मांचू सहित कुल 25 लोगों पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए गैरकानूनी सट्टेबाजी और जुए वाले ऐप्स को प्रमोट करने का आरोप लगा है।

कहां और किसने दर्ज कराई शिकायत?

हैदराबाद के मियापुर पुलिस स्टेशन में 32 साल के बिजनेसमैन पीएम फणिंद्र शर्मा ने 19 मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, कुछ प्रसिद्ध सितारे और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स ऐसे ऐप्स का प्रचार कर रहे हैं, जो 1867 के सार्वजनिक जुआ कानून का उल्लंघन करते हैं।

कैसे हुआ मामले का खुलासा?

शिकायतकर्ता फणिंद्र शर्मा ने बताया कि 16 मार्च को अपने समुदाय के युवाओं से बातचीत के दौरान उन्होंने पाया कि कई लोग इन ऐप्स पर पैसा लगाने के लिए प्रभावित हुए थे। उनका मानना है कि ये सेलेब्रिटी इन प्लेटफॉर्म्स का प्रचार कर भारी रकम कमाते हैं, जिससे आम लोग जुए में अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं।

किन हस्तियों के नाम FIR में शामिल?

इस पुलिस रिपोर्ट में कई बड़ी हस्तियों के नाम हैं, जिनमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े अभिनेता और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स शामिल हैं। आरोपितों में राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा, लक्ष्मी मांचू, प्रणिता, निधि अग्रवाल, अनन्या नागल्ला, सिरी हनुमंथु, श्रीमुखी और वर्षिनी सौंदराजन जैसी हस्तियां शामिल हैं।

क्या होगा आगे?

तेलंगाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और इन हस्तियों के खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं। अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो इन सितारों को कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है।.