कर्नाटक पुलिस में महानिदेशक के पद पर तैनात रामचंद्र राव अजीब सी स्थिति में फँस गए हैं। दरअसल, वो राज्य में एक ज़िम्मेदार ओहदे पर तैनात हैं और बेटी रान्या राव तस्करों के नेटवर्क का हिस्सा बन गई है। आख़िर ऐसा क्या हुआ कि तेज़-तर्रार अफ़सरों की निगाह में उनकी बेटी ने ही धूल झोंक दी ? आख़िर वो कौन है जो रान्या राव से गोल्ड तस्करी जैसा गुनाह करवाता रहा? ये सब कुछ बताएँगे लेकिन इससे पहले जान लीजिए कि पूरा मामला है क्या?
रान्या राव के पास से 12 करोड़ रूपये का सोने ज़ब्त
हीरोइन रान्या राव की इस गिरफ्तारी से बेंगलुरू से लेकर मुंबई तक सनसनी फैल गई है। कन्नड़ और तमिल दोनों फ़िल्म इंडस्ट्री में रान्या राव ने अपनी धमक क़ायम की। 10 साल पहले कन्नड़ फ़िल्म माणिक्य में वो मशहूर कन्नड़ अभिनेता सुदीप के साथ नज़र आई थीं। साथ ही तमिल फ़िल्म वागह में विक्रम प्रभु के साथ उनकी जोड़ी की भी काफ़ी चर्चा हुई थी। साल 2017 में रान्या राव की एक और फ़िल्म आई पटकी, जिसमें अभिनेता गणेश के साथ मुख्य भूमिका में रान्या राव ने अपनी ख़ूबसूरती का जलवा बिखेरा। आईपीएस पिता रामचंद्र राव ने अपनी बेटी को अपनी मनमर्ज़ी के मुताबिक़ करियर चुनने और अभिनय करने की आज़ादी दी। लेकिन उन्हें इस बात का इल्म ही नहीं रहा कि कब वो एक ऐसे नेक्सस का हिस्सा बन गई जो गोल्ड तस्करी के ज़रिए करोड़ों की हेराफेरी कर रहा था। गैंग ने शायद ये सोचा था कि आईपीएस की बेटी होने की वजह से रान्या राव पर किसी की निगाह नहीं पड़ेगी। दुबई और भारत के बीच गोल्ड तस्करी में रान्या राव ने कई असाइनमेंट पहुँचाए लेकिन जब ये फ़्रीक्वेंसी कुछ ज़्यादा ही बढ़ी तो वो जाँच एजेंसियों की रडार पर आ गईं।
रान्या राव बार-बार दुबई जाने की वजह से DRI की नज़र में चढ़ीं
शुरुआती तफ्तीश के मुताबिक रान्या राव ने सोने की छड़ों को ख़ास तरह की बेल्ट में छिपाया था। वो अपने शरीर में इस बेल्ट को बांधकर रखतीं ताकि किसी को शक ना हो। लेकिन अब जब वो जेल पहुँच चुकी हैं तो आईपीएस पिता ने भी हैरानी जताई है। उन्होंने दो टूक कहा है कि रान्या राव के तस्करी नेटवर्क के बारे में उनको कोई जानकारी नहीं थी। अभिनेत्री रान्या राव की शादी चार महीने पहले ही हुई थी। आईपीएस अफ़सर के दामाद के कारोबार को लेकर कोई डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि जैसे-जैसे जाँच आगे बढ़ेगी गोल्ड तस्करी के नेटवर्क को लेकर बड़े खुलासे हो सकते हैं। क्या दुबई में गोल्ड तस्करी का कारोबार करने वाला कोई डॉन है जो इस दक्षिण भारतीय अभिनेत्री को डरा-धमका रहा था? अब पुलिस हर एंगल से जाँच कर पूरा सच पता लगाएगी।