Elvish Yadav ने Ankita Lokhande से पूछा ऐसा सवाल,जो शायद किसी महिला को पसंद ना आए

Authored By: News Corridors Desk | 20 Mar 2025, 08:08 PM
news-banner

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एल्विस ने ऐसा कमेंट कर दिया है जिसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इस वीडियो में एल्विश अंकिता लोखंडे की उम्र का मजाक बनाते दिख रहे हैं। एल्विश, अंकिता को 40 साल की होने की याद दिलाते हुए दिखाई देते हैं और पूछती हैं कि क्या वह आलिया भट्ट की मां का किरदार निभाना चाहेंगी। 

एल्विश का अटपटा सवाल

AlRZf27.png

एल्विश यादव ने अंकिता लोखंडे से पूछा- 'विकिपीडिया आपकी उम्र 12 बताता है। तो क्या आप आलिया भट्ट की मां का रोल करेंगी? अंकिता इस सवाल पर अन कम्फर्टेबल लगती हैं। अंकिता ने कहा- क्यों 40 साल की महिला कहीं से भी बूढ़ी हो जाती है क्या? मैं आपको बड़ी लगती हूं।' इसके आगे अंकिता ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में ही 'पवित्र रिश्ता' में मां का किरदार निभाया था।' इतना कहने के बाद भी एल्विश थमते नहीं है, आगे वो अंकिता और उनके पति विक्की जैन से कहते हैं कि 'अब उन्हें बच्चे की प्लानिंग कर लेनी चाहिए, नहीं तो बाद में आप सीधे पोते-पोती का ही वेलकम करेंगे। 

सोशल मीडिया पर भड़के लोग

इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग एल्विश यादव की काफी आलोचना कर रहे हैं। लोग उनके इस कमेंट को ‘एज शेमिंग’ का भी करार दे रहे हैं। वहीं एक यूजर  ने कमेंट करते हुए लिखा,'इस इंसान को देखकर घिन आती है'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'एल्विश यादव ये सोचते हैं कि वो कुछ भी बोल सकते हैं, क्योंकि उनके पास बड़ी फैन फॉलोइंग है। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इस गंवार को कोई बताए कि आलिया भट्ट 32 साल की है और अपनी उम्र से कम के रोल प्ले कर रही हैं। आलिया और अंकिता दोनों ही अपनी उम्र में फिट होती हैं, और खूबसूरत लगती हैं।'