पूरे देश में SIR कराने की तैयारी शुरू, पांच राज्यों में तो 26 तक हो जाएगा !

Authored By: News Corridors Desk | 24 Oct 2025, 02:52 PM
news-banner

दिल्ली। बिहार में मौजूदा विधानसभा चुनाव से पहले SIR कराने को लेकर भले सियासी घमासान हुआ, लेकिन अब निर्वाचन आयोग इसे देश स्तर पर कराने की तैयारी शुरू कर दी है।
जानकारों के अनुसार अगले साल यानि 2026 में पश्चिम बंगाल, असम, केरल , पुडुचेरी और तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग इनके अलावा कुछ और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) प्रक्रिया में शामिल कर सकता है।


बुधवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में ईसीआई का राष्ट्रव्यापी एसआईआर तैयारियों पर सीईओ का दो दिवसीय सम्मेलन शुरू हुआ। यह सम्मेलन नई दिल्ली स्थित भारत अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान (IIIDEM) में शुरू हुआ।


यह सम्मेलन मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी की उपस्थिति में आयोजित किया गया। आयोग ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सीईओ के कार्यालयों की देशव्यापी विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए तैयारियों का आकलन किया।


यह सम्मेलन 10 सितंबर, 2025 को आयोजित एसआईआर तैयारी सम्मेलन की अगली कड़ी के रूप में आयोजित किया जा रहा है, जिसके दौरान सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अपने-अपने संबंधित प्रदेशों में मतदाताओं की संख्या, पिछले एसआईआर की अर्हता तिथि और अंतिम पूर्ण एसआईआर के अनुसार मतदाता सूची पर विस्तृत प्रस्तुतियां दी थीं।


आयोग ने वर्तमान मतदाताओं को राज्य केन्द्र शासित प्रदेश में पिछले एसआईआर के अनुसार मतदाताओं के साथ मैप करने के लिए सीईओ को पहले जारी किए गए निर्देशों पर हुई प्रगति का आकलन किया।