हो गई धनश्री और चहल की राहें अलग, बांद्रा फैमिली कोर्ट ने लगाई तलाक पर मुहर

Authored By: News Corridors Desk | 20 Mar 2025, 04:30 PM
news-banner

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अब कानूनी रूप से अलग हो चुके हैं। मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट ने 20 मार्च को दोनों के तलाक पर मुहर लगा दी। पिछले कुछ समय से दोनों के रिश्ते को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब उनके तलाक की पुष्टि हो चुकी है।


कोर्ट ने दी तलाक को मंजूरी


20 मार्च को दोनों बांद्रा फैमिली कोर्ट में पेश हुए, जहां मजिस्ट्रेट ने तलाक को मंजूरी दे दी। चहल के वकील ने पुष्टि की कि दोनों की शादी कानूनी रूप से खत्म हो गई है। इस तलाक में अनिवार्य 6 महीने के कूलिंग-ऑफ पीरियड को माफ कर दिया गया, जिससे प्रक्रिया जल्दी पूरी हो गई। चहल ने तलाक समझौते के तहत धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये की राशि देने पर सहमति जताई, जिसकी पहली किस्त पहले ही दी जा चुकी थी।

कब शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी?


युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की लव स्टोरी 2020 में सोशल मीडिया से शुरू हुई थी। चहल ने धनश्री को डांस वीडियो में देखा और उनसे सीखने के लिए संपर्क किया। दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो जल्द ही प्यार में बदल गई। अगस्त 2020 में दोनों ने सगाई कर ली और दिसंबर 2020 में शादी के बंधन में बंध गए।

क्यों अलग हुए चहल और धनश्री?


हालांकि दोनों की शादी काफी चर्चित रही, लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही उनके रिश्ते में दरार की खबरें आने लगीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2022 से दोनों अलग रह रहे थे। शादी के पांच साल पूरे होने से पहले ही उन्होंने 5 फरवरी 2025 को तलाक की अर्जी दाखिल कर दी।

तलाक के बाद आगे की राह


अब जबकि चहल और धनश्री अलग हो चुके हैं, दोनों अपने-अपने करियर पर ध्यान देंगे। चहल भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख स्पिनर हैं, जबकि धनश्री एक मशहूर डांस कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं।