Naidu at ATC : दिल्ली एयरपोर्ट पर फ़ॉलबैक सर्वर की योजना बनाने के निर्देश

Authored By: News Corridors Desk | 09 Nov 2025, 04:14 PM
news-banner

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने 


दिल्ली हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ATC संदेश प्रणाली में आई खराबी से सबक लेते हुए भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति रोकने के कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि 6 नवंबर, 2025 की दोपहर को तकनीकी खराबी आ गई थी। यह समस्या 7 नवंबर की सुबह तक जारी रही, जिसके कारण 46 उड़ानों में देरी हुई और उन्हें रद्द करना पड़ा।
शुक्रवार की देर रात, केंद्रीय नागर विमानन मंत्री  नायडू ने स्थिति की समीक्षा लेने के लिए रात 10 बजे हवाई अड्डे के पास दिल्ली एएनएस केंद्र का दौरा किया। 


मंत्री ने निर्देश दिया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर मैन्युअल संचालन में सहायता के लिए और सिस्टम डाउनटाइम के दौरान हवाई यातायात का सुचारू संचालन करने के लिए अधिक एटीसी कर्मचारियों की तैनाती की जाए।


उन्होंने निर्देश दिया है कि भविष्य में ऐसी तकनीकी खराबियों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए एक विस्तृत मूल कारण का विश्लेषण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को एटीसी संचालन को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त फ़ॉलबैक सर्वर सहित सिस्टम में और सुधार की योजना बनाने का भी निर्देश दिया।