दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात के 127वें एपिसोड में हर बार की तरह कई महत्वपूर्ण मुद्दों की चर्चा की। लेकिन बंकिम चंद्र चटर्जी के लिखे वंदे मातरम गीत के 150 बर्ष पूरे होने को लेकर उन्होंने देशवासियों से विशेष आग्रह किया।उन्होंने कहा, “‘वन्देमातरम्’ में जो अद्भुत भाव भरा है, वो हमें मां-भारती की संतानों के रूप में अपने दायित्वों का बोध कराता है। 7 नवंबर को हम ‘वन्देमातरम्’ के 150वें वर्ष के उत्सव में प्रवेश करेंगे, जिसको लेकर देशवासियों से मेरा यह विशेष आग्रह है कि देशवासी बढ़चढ़कर हिस्सा लें।"
उन्होंने कहा, “यह बहुत प्रसन्नता की बात है कि हमारी संस्कृति और सोशल मीडिया की दुनिया से आज संस्कृत को एक नई प्राणवायु मिल रही है। इस दिशा में हमारे कई युवा साथी जिस तरह के रोचक प्रयास कर रहे हैं, वो बेहद प्रेरणादायी हैं।प्रधानमंत्री ने छठ को लेकर कहा, “छठ महापर्व संस्कृति, प्रकृति और सामाजिक एकता का प्रतिबिंब है। मेरा आग्रह है कि आप देश-दुनिया में कहीं भी हों, अवसर मिले तो छठ के उत्सव में शामिल होकर इसके अनूठे अनुभव का आनंद जरूर लें।
“छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में प्लास्टिक कचरे को साफ करने की अनोखी पहल हो या फिर बेंगलुरु में कुओं और झीलों को नया जीवन देने का अभियान, ये इस बात के प्रेरक उदाहरण हैं कि यदि ठान लें तो कोई भी बदलाव मुश्किल नहीं है।उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय कुत्तों की नस्लों को प्रोत्साहित करने, उनके प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करने और उन्हें प्रमुख अभियानों में शामिल करने के लिए बीएसएफ और सीआरपीएफ के प्रयासों की सराहना की।पीएम ने कहा, "यह 31 अक्टूबर विशेष होगा क्योंकि हम सरदार पटेल की 150वीं जयंती मनाएंगे। मैं आप सभी से, विशेषकर अपने युवा मित्रों से पूरे भारत में 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रमों में भाग लेने का आह्वान करता हूं।
प्रधानमंत्री ने मन की बात की कुछ झलकियां X पर भी शेयर कीं।