Delhi Blast: प्रधानमंत्री ने एलएनजेपी अस्पताल में पीड़ितों से मुलाकात की

Authored By: News Corridors Desk | 12 Nov 2025, 05:44 PM
news-banner

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली के एलएनजेपी LNJP अस्पताल जाकर हाल ही में लालकिले के पास हुए विस्फोट में घायल हुए लोगों से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री ने पीड़ितों और उनके परिवारों से बातचीत की और उनके इलाज के बारे में जानकारी ली। उन्होंने घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना भी की।
विस्फोट घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने न्याय सुनिश्चित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने जोर देकर कहा, "षड्यंत्र के पीछे जो लोग हैं, उन्हें सजा दी जाएगी।"
एक्स पर एक पोस्ट मेंमोदी ने कहा, "एलएनजेपी अस्पताल जाकर दिल्ली में हुए विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिला। सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"
इस षड्यंत्र के पीछे जो लोग हैं उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा!