Comedian Kunal Kamra Controversy : कुणाल कामरा की बढ़ी मुश्किलें, Mumbai Police ने तीन केस किए दर्ज

Authored By: News Corridors Desk | 29 Mar 2025, 02:09 PM
news-banner

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उनके खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। बता दें कि शिवसेना गुट द्वारा दर्ज कराए गए मामले में कामरा को जारी किया गया यह तीसरा समन है। पुलिस ने पहले भी उन्हें दो बार कुणाल कामरा को पूछताछ के लिए बुलाया है, लेकिन वह अभी तक पेश नहीं हुए हैं। कहा जा रहा है कि अगर कामरा अब पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं होते हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। शिकायतों की जांच जारी है।  कामरा के खिलाफ दर्ज शिकायत में से एक में जलगांव शहर के मेयर भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, कुणाल कामरा के खिलाफ कुल चार FIR और दो नॉन कॉग्निजेबल ऑफेंस दर्ज हुआ है

कुणाल कामरा को मिली अग्रिम जमानत

n9YQAPG.jpeg

कुणाल कामरा को मद्रास उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कामरा को अग्रिम जमानत दे दी, क्योंकि उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए याचिका दायर की थी।  अग्रिम जमानत के लिए दी गई याचिका में कामरा ने दलील दी कि उन्हें मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने का डर है। कॉमेडियन के वकील ने यह भी दावा किया कि कामरा को सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्यों और महाराष्ट्र के मंत्रियों से धमकियाँ मिली थीं। इसके बाद न्यायमूर्ति सुंदर मोहन ने शर्तों के साथ 7 अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत का आदेश दिया है।

कुणाल कामरा ने माफी मांगने से किया था इनकार

7eOA98L.jpeg

कुणाल कामरा ने  एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया है। हालांकि, उन्होंने कहा है कि वह पुलिस के साथ पूरा सहयोग करेंगे। स्टैंड अप एक्ट पर उठे विवाद के बाद कुणाल कामरा ने कहा कि है कि वह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए की गई टिप्पणियों पर माफ़ी नहीं मांगेंगे। उन्होंने एक्स पर एक बयान जारी करते हुए कहा, "मैं इस भीड़ से नहीं डरता और मैं अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इसके शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा।" कॉमेडियन ने आगे कहा, "भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के हमारे अधिकार का उपयोग केवल शक्तिशाली और अमीर लोगों की चापलूसी करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए, भले ही आज का मीडिया हमें इसके विपरीत विश्वास दिलाए। एक शक्तिशाली सार्वजनिक व्यक्ति की कीमत पर मजाक को बर्दाश्त न कर पाने की आपकी अक्षमता मेरे अधिकार की प्रकृति को नहीं बदलती। जहाँ तक मुझे पता है, हमारे नेताओं और हमारी राजनीतिक प्रणाली के सर्कस का मजाक उड़ाना कानून के खिलाफ नहीं है।" 

कुणाल कामरा ने क्या कहा था? 

GmY9s41.png

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा बीतें दिनों से काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल, कुणाल कामरा ने अपने यूट्यूब चैनल पर महाराष्ट्र पॉलिट्क्स को लेकर एक वीडियो अपलोड किया था। वीडियो में कुणाल ने बिना नाम लिए महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाया था। रविवार को वीडियो सामने आई जिसके बाद शिंदे गुट के शिवसेना कार्यकर्ता भड़क गए। भड़के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार स्थित द यूनिकॉन्टिनेंटल ऑफिस पहुंच कर स्टूडियो में जमकर तोड़फोड़ भी की। इसके बाद शिवसेना ने कार्यकर्ता शिकायत दर्ज की है और मांग कि है कि कुणाल कामरा को तुरंत अरेस्ट किया जाए। बता दें वायरल वीडियो में कुणाल कामरा ने आपत्तिजनक गाना गाया है। जिसमें कुणाल कामरा ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने के संशोधित संस्करण का इस्तेमाल करके शिंदे पर कटाक्ष किया था।