CBSE का बड़ा फैसला: अब साल में दो बार होगी 10वीं की बोर्ड परीक्षा, जानिए नए नियम

Authored By: News Corridors Desk | 25 Jun 2025, 05:33 PM
news-banner

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को लेकर एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। अब 10वीं के छात्र साल में दो बार बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे। यह निर्णय छात्रों को बेहतर प्रदर्शन का अवसर देने के उद्देश्य से लिया गया है और यह नई शिक्षा नीति (NEP) 2020 के विजन के अनुरूप है।

साल में दो बार होंगी परीक्षाएं

CBSE के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि बोर्ड ने साल में दो बार परीक्षा कराने के मॉडल को मंजूरी दे दी है। अब छात्र पहली परीक्षा फरवरी में देंगे Qjदूसरी परीक्षा मई में आयोजित होगी वहीं फरवरी परीक्षा के नतीजे: अप्रैल में घोषित किए जाएंगे और मई परीक्षा के नतीजे जून में जारी होंगे इससे छात्रों को समय पर परिणाम मिलने की सुविधा मिलेगी और वे अपने करियर की अगली योजना समय रहते बना सकेंगे।

पहली परीक्षा अनिवार्य, दूसरी वैकल्पिक

पहली परीक्षा (फरवरी): सभी छात्रों के लिए अनिवार्य होगी

दूसरी परीक्षा (मई): छात्रों की इच्छा पर निर्भर करेगी — वे चाहें तो केवल सुधार (improvement) के लिए शामिल हो सकते हैं

इसका मतलब है कि छात्र एक बार परीक्षा देकर भी पास हो सकते हैं, लेकिन अगर वे अपने अंकों में सुधार चाहते हैं, तो दूसरी बार भी परीक्षा दे सकते हैं।

किस परीक्षा के नंबर फाइनल माने जाएंगे?

अगर छात्र दोनों बार परीक्षा देते हैं, तो बोर्ड उनके ज्यादा नंबरों को फाइनल मानेगा। अगर उदाहरणके साथ बताएं तो पहले एग्जाम में 85% और दूसरे में 80% आए तो 85% को माना जाएगा।इससे छात्रों पर कम दबाव पड़ेगा और उन्हें सुधार का मौका मिलेगा।

वहीं दोनों परीक्षाओं का सेलेबस एक समान होगा, पाठ्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा साथ ही दोनों परीक्षाएं पूरे सेलेबस के आधार पर ही ली जाएंगी। यह सुनिश्चित करेगा कि छात्र गंभीरता से पढ़ाई करें और किसी एक परीक्षा पर निर्भर न रहें

परीक्षा केंद्र और फीस से जुड़े नियम

दोनों परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र एक ही होंगे

रजिस्ट्रेशन के समय ही दोनों परीक्षाओं की फीस जमा करनी होगी

इससे परीक्षा संचालन में पारदर्शिता बनी रहेगी और छात्र समय रहते योजना बना सकेंगे


नए नियमों के तहत छात्रों का इंटर्नल असेसमेंट (आंतरिक मूल्यांकन) सिर्फ एक बार ही किया जाएगा, जिससे स्कूलों पर प्रशासनिक बोझ कम होगा।

परीक्षा की संभावित तिथियाँ

CBSE द्वारा फरवरी 2025 में जारी ड्राफ्ट के अनुसार, संभावित तिथियाँ इस प्रकार हो सकती हैं:

पहली परीक्षा: 17 फरवरी से 6 मार्च 2025 के बीच

दूसरी परीक्षा: 5 मई से 20 मई 2025 के बीच

हालांकि, यह तिथियाँ बोर्ड द्वारा आधिकारिक रूप से अधिसूचित की जाएंगी। CBSE का यह कदम उन छात्रों के लिए खास तौर पर फायदेमंद है, जो एक ही बार में अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं होते। अब उन्हें बिना साल बर्बाद किए अपने नंबर सुधारने का मौका मिलेगा।