Bihar Election : इस बार बिहार में वोट डालने मोबाइल लेकर जाइए, केंद्र पर जमा हो जाएगा

Authored By: News Corridors Desk | 25 Oct 2025, 12:53 PM
news-banner

दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव और आठ विधानसभा उप चुनावों में वोटिंग के दिन इस बार मतदाता अपने मोबाइल फोन मतदान केंद्र तक लेकर जा सकेंगे जहां इस बार स्पेशल इनिशिएटिव के तहत प्रवेश द्वार के बाहर फोन जमा कराने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। 


चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत मोबाइल फोन लेकर जाने वाले वोटर्स को मतदान केंद्र में प्रवेश से पहले फोन बंद कर स्वयंसेवक को सौंपना होगा जिसे मतदान के बाद वापस लिया जा सकेगा। बता दें चुनाव आयोग ने 6 अक्टूबर को बिहार विधान सभा चुनाव और 8 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है।


चुनाव आयोग ने राज्यों और केन्द्रष शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वे मतदान के दिन प्रत्येक मतदान केंद्र पर न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित करें कि और मतदाताओं को सहायता उपलब्ध कराएं।