Biggboss 19: तान्या मित्तल की झूठ का खुलासा, वीकेंड का वार और बेघर की जंग

Authored By: News Corridors Desk | 12 Oct 2025, 04:52 PM
news-banner

तान्या मित्तल ने बिग बॉस-19 में आते ही अपनी बातों से लोगों को गुमराह करना शुरू कर दिया। उन्होंने दावा किया कि बिना छोटे कपड़े पहने उन्होंने सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल की। इस बात की बाहर काफी चर्चा हुई और उनके कई पुराने वीडियो सामने आए, जिससे उनकी किरकिरी हुई। इसके बाद तान्या ने दुबई में बकलावा खाने और आगरा में ताजमहल के सामने कॉफी पीने की बातें कीं, लेकिन ये बातें भी सतही और झूठी लगीं। बार-बार समझाने के बावजूद तान्या अपनी गलत बातों से नहीं रुकीं। अब उनकी बातें और उलझ गई हैं।

झूठी बातों का हुआ भांडाफोड़

गौरव खन्ना ने वीकेंड के वॉर में खुलासा किया कि तान्या ने उन्हें बताया कि वे चाय पीने लखनऊ-कानपुर जाती हैं। चूंकि गौरव खुद कानपुर से हैं, उन्होंने पूछा कि कहां, तो तान्या जवाब नहीं दे पाईं। बाद में गौरव ने कुनिका के सामने तान्या की पोल खोल दी।

तान्या के झूठ ने फिर कराई फजीहत

तान्या मित्तल शुरू से ही अपनी झूठी बातों के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रही हैं। कुछ समय पहले स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल शो में आए और उन्होंने तान्या का जमकर मजाक उड़ाया। अब वीकेंड के वॉर में सलमान खान ने तान्या को ऐसी रणनीति से बचने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने अभिषेक बजाज और अशनूर की तारीफ की। सलमान ने शहनाज को भी अपने मजाक की सीमा तय करने की नसीहत दी।

कौन होगा बेघर?

पिछले दो हफ्तों से बिग बॉस के घर में कोई कंटेस्टेंट बाहर नहीं हुआ है। इस हफ्ते एक प्रतियोगी को घर छोड़ना होगा। आखिरकार कौन बेघर होगा, इसका खुलासा रविवार को ही होगा। घर में लगातार झगड़े हो रहे हैं, लेकिन इस हफ्ता काफी शांत रहा और कम झगड़े दिखे। वहीं, वाइल्ड कार्ड एंट्री वाली मालती चालर को सबसे ज्यादा रेड फ्लैग टैग मिले हैं। अब देखते हैं कि इस हफ्ते कौन घर से बाहर होगा।