पाकिस्तान में बलोच आर्मी का बड़ा अटैक, ट्रेन को हाईजैक कर 500 लोगों को बंधक बनाया

Authored By: News Corridors Desk | 11 Mar 2025, 05:58 PM
news-banner
पाकिस्तान के बल बलूचिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, मंगलवार को एक यात्री ट्रेन को हाइजैक कर लिया गया  । इस ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार हैं । बलोच  लिबरेशन आर्मी ने एक बयान भी जारी कर ये दावा किया की उन्होंने ट्रेन पर कब्जा कर लिया है।

इस  ग्रुप ने दावा कि उन्होंने ट्रेन पर अपना कंट्रोल कर लिया है और उसके हमले में पाकिस्तानी सेना के छह जवान मारे गए हैं । ये घटना उस समय घटी जब जाफर एक्सप्रेस पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी । 

बीएलए ने दी धमकी

बीएलए ने एक बयान जारी कर धमकी दी कि अगर पाकिस्तानी सुरक्षा बल कोई सैन्य अभियान शुरू करते हैं तो वो सभी बंधको को मार देंगे । उधर पाकिस्तान के सरकार ने ट्रेन हाइजैक पर चुप्पी साध रखी है। 

बंधको में पाकिस्तानी सेना पुलिस और आईएसआई के लोग भी शामिल हैं । बीएलए ने कहा है कि हमने महिलाओं और बच्चों को छोड़ दिया है। क्वेटा में इमरजेंसी जैसे हालात बने हुए है । इस घटना के बाद क्वेटा के सिविल अस्पताल में इमरजेंसी घोषित की गई है । ट्रेन में कुल 9 डिब्बे थे और इसमें 500 से ज़्यादा यात्री सवार थे ।