नागपुर हिंसा का सामने आया बांग्लादेश और पाकिस्तान कनेक्शन

Authored By: News Corridors Desk | 20 Mar 2025, 05:55 PM
news-banner
नागपुर हिंसा को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं । अब पुलिस की जांच में हिंसा के बांग्लादेश और पाकिस्तान से कनेक्शन की पुष्टि हुई है  ।  नागपुर पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी फहीम शमीम खान की फेसबुक आईडी से कई बांग्लादेशी और पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स को फॉलो किए जाने की बात सामने आई है ।  इससे हिंसा के पीछे विदेशी संगठनों का हाथ होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है ।  

eFNJG1t.jpeg

हिंसा फैलाने के लिए फर्जी आईडी का इस्तेमाल

साइबर सेल की जांच में नागपुर की घटना के बाद कई फेसबुक पेज बनाए जाने की बात भी सामने आई है । सोशल मीडिया के फर्जी अकाउंट्स के जरिए लोगों को उपद्रव और हिंसा के लिए भड़काया जा रहा है । 

पुलिस के मुताबिक  “नवाज खान पठान” नाम के फेसबुक पेज की पड़ताल की जा रही है, जिसकी प्रोफाइल जानकारी छिपी हुई है ।  इस पेज पर भारत के खिलाफ घृणा फैलाने वाले बेहद भड़काऊ, आपत्तिजनक और धमकी भरी पोस्ट डाली गई है । इस पेज पर एक पोस्ट में लिखा गया है- “ रोओ मत, ये हमारा समय है । अभी तो सिर्फ अटैक किया, अगली बार तुम्हारे घर से औरतों को उठाएंगे । रेडी रखना अपनी औरतों को ।” 

पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पोस्ट पर एक यूजर ने धमकी देते हुए लिखा है कि, सोमवार के दंगे एक छोटी घटना थी, भविष्य में बड़े दंगे होंगे । चल रही जांच प्रक्रिया की वजह से पुलिस ने यह जानकारी नहीं दी है कि , यह पोस्ट किसने किया है और यह सोशल मीडिया अकाउंट कहां से हैंडल हो रहा है ।  

aQYt9fO.jpeg

हिंसा भड़काने के लिए एडिटेड वीडियो किया वायरल

पुलिस की साइबर सेल ने अफवाह फैलाने और हिंसा भड़काने के मामले में अबतक 34 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कार्रवाई की है । इस मामले में 10 FIR की गई हैं।
हिंसा मामले में पुलिस ने अबतक मास्टरमाइंड फहीम शमीम खान समेत कुल 84 लोगों को गिरफ्तार किया है। फहीम खान पर पुलिस स्टेशन के पास 500 से ज्यादा उपद्रवियों को जमा कर हिंसा के लिए भड़काने का आरोप है । 

17 मार्च की रात नागपुर में हुई हिंसा में 33 पुलिसकर्मी घायल हुए थे, जिनमें DCP रैंक के तीन अधिकारी भी शामिल हैं । दंगाइयों ने पथराव किया, बड़ी संख्या में वाहनों में तोड़फोड़ की, पेट्रोल बम फेंके और कुछ घरों पर भी हमला भी किया । 

फहीम खान ने ही औरंगजेब के खिलाफ हुए प्रदर्शन का वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया था जिसने हिंसा भड़काने में बड़ी भूमिका निभाई । 

iOUqABu.jpeg

हिंसा की घटना पर मुख्यमंत्री का सख्त संदेश 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं । विधानसभा में उन्होने कहा कि, यह अफवाह फैलाई गई कि एक चादर जलाई गई जिसपर पर कुरान की आयत लिखी थी जो कि सही नहीं है । 

मुख्यमंत्री फड़नवीस ने कहा कि , 'पुलिस और मेरे बयान में फर्क नहीं है । जानबूझकर हिंसा फैलाई गई । किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा । पुलिस पर हमला करने वाले बचेंगे नहीं । जो लोग कब्र में छिपे हैं, उन्हें भी कब्र से निकालेंगे ।'

बता दें कि नागपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का हेडक्वार्टर होने के साथ-साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का भी क्षेत्र है ।