तलाक होते ही चहल ने धनश्री को मारा ताना, एलिमनी को लेकर कह दी ऐसी बात

Authored By: News Corridors Desk | 20 Mar 2025, 05:25 PM
news-banner
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया है। दोनों गुरुवार को मुंबई के फैमिली कोर्ट में पहुंचे, जहां कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली गई। इस दौरान दोनों मास्क लगाए हुए नजर आए, लेकिन उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

युजवेंद्र चहल की टीशर्ट पर लिखे संदेश ने खींचा ध्यान

तलाक की खबर से ज्यादा चहल की काली टीशर्ट पर लिखा संदेश सुर्खियां बटोर रहा है। उनकी टीशर्ट पर लिखा था - "Be your own sugar daddy" जिसका हिंदी में अर्थ है - "खुद को आर्थिक रूप से सक्षम बनाओ और अपनी जरूरतें खुद पूरी करो, बिना किसी और पर निर्भर हुए।" सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

क्या धनश्री पर कसा गया तंज?

चहल की टीशर्ट के इस संदेश को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से धनश्री पर कटाक्ष किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, धनश्री ने तलाक के लिए 4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी मांगी थी, जिसमें से चहल ने 2.37 करोड़ रुपये पहले ही दे दिए थे।

लव मैरिज के बाद अलग होने की वजह

युजवेंद्र और धनश्री की शादी साल 2020 में बड़े धूमधाम से हुई थी। दोनों की प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर भी चर्चा में रही थी। हालांकि, पिछले एक साल से उनके बीच मनमुटाव चल रहा था, जिसके कारण वे अलग रहने लगे थे।

धनश्री का नया सफर

धनश्री वर्मा एक जानी-मानी कोरियोग्राफर और यूट्यूबर हैं। अब उन्होंने एक्टिंग में भी कदम रख लिया है। हाल ही में उनका एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी का अंत तलाक के रूप में हुआ, लेकिन उनके अलग होने से जुड़ी बातें अभी भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। खासकर चहल की टीशर्ट पर लिखा संदेश लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।