भजन सम्राट अनूप जलोटा इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह गए। इन तस्वीरों में उन्हें दो अलग-अलग लुक में देखा जा सकता है, जिसके कारण सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ लोगों ने तो यह तक मान लिया कि अनूप जलोटा ने धर्म परिवर्तन कर लिया है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है।
फिल्म में निभाएंगे डबल रोल
दरअसल, अनूप जलोटा अब अभिनय की दुनिया में भी कदम रख चुके हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘भारत देश है मेरा’ में वह दो किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में उनका एक किरदार हिंदू और दूसरा मुस्लिम होगा। अपने इन्हीं किरदारों की झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की, जिसके बाद उनकी तस्वीरें वायरल हो गईं।
सोशल मीडिया पर आईं मजेदार प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया यूजर्स ने इन तस्वीरों पर मजेदार कमेंट किए। किसी ने लिखा, "अनूपुल्लाह खान जलोटाउद्दीन," तो किसी ने कहा, "अब भजन से कव्वाली का मौसम आ गया है।" एक यूजर ने उन्हें पूर्व क्रिकेटर इंजमाम-उल-हक जैसा बताया, जबकि किसी ने उनके नए लुक को भोपाली कहकर संबोधित किया।
नासिक में चल रही है फिल्म की शूटिंग
अनूप जलोटा की फिल्म ‘भारत देश है मेरा’ की शूटिंग इन दिनों नासिक में चल रही है। वहीं से उन्होंने अपने लुक्स की तस्वीरें शेयर कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं। इससे पहले भी अनूप जलोटा ‘बिग बॉस’ में अपनी ‘नकली गर्लफ्रेंड’ जसलीन मथारू के साथ चर्चा में रह चुके हैं। इस बार वह अपने अभिनय से दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार हैं।