पाकिस्तानी सेना अभी ट्रेन हाईजैक के बाद जवानों की मौत के सदमे से उबर भी नहीं पाई थी, इसी बीच रविवार को उसे बलूच लिबरेशन आर्मी ( बीएलए) के एक और जबरदस्त हमले का शिकार होना पड़ा । बीएलए ने आईईडी विस्फोट से पाकिस्तानी सेना की कई गाड़ियों को उड़ा दिया । इसमें बड़ी संख्या में जवानों के मारे जाने की बात कही जा रही है ।
पाकिस्तान सरकार ने 7 सैनिकों की मौत और 21 के घायल होने की पुष्टि की है । वहीं बीएलए ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए पाकिस्तान के 90 सैनिकों के मारे जाने का दावा किया है ।
सेना का ये काफिला क्वेटा से काफ्ताना की ओर जा रहा था । इसी दौरान घात लगाए बैठे बीएलए के जवानों ने उनके काफिले पर आईईडी से हमला कर दिया ।
पाकिस्तानी सेना के मुताबिक शुरुआती रिपोर्टों से आत्मघाती हमले की बात सामने आई है । उनका कहना है कि आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरे एक वाहन से सेना की एक गाड़ी को टक्कर मारी जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ । काफिले की कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गई ।
6 दिन के भीतर बीएलए का दूसरा बड़ा हमला
ट्रेन हाईजैक के बाद 6 दिनों के भीतर पाकिस्तानी सेना पर बीएलए का यह दूसरा बड़ा हमला है । दोनों ही हमलों में पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान उठाना पड़ा है ।
वहां से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सैनिकों के काफिले में 8 बसें और अन्य वाहन शामिल थे । हमले में सेना के जवानों को ले जा रही एक बस पूरी तरह से धमाके की चपेट में आ गई । कई अन्य वाहन भी तबाह हो गए ।
11 मार्च को किया था ट्रेन हाईजैक
इससे पहले 11 मार्च को बलूच लिबनेशन आर्मी ने पाकिस्तान की जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को एक सुरंग के पास हाईजैक कर लिया था । ट्रेन पर हमले के दौरान हुई गोलीबारी में 21 यात्री मारे गए थे ।
बीएलए ने ट्रेन को हाईजैक करने के बाद बड़ी संख्या में पाकिस्तानी सेना के जवानों को बंधक बना लिया था । इन्हे छोड़ने के एवज में उन लोगों ने पाकिस्तान सरकार से 48 घंटों के भीतर सभी बलूच राजनीतिक कैदियों और जबरन गायब हुए लोगों को रिहा करने की मांग की थी । बताया जाता है कि पाकिस्तान सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी जिसके बाद बंधक बनाए गए सेना के जवानों को बीएलने मे मार दिया । इनकी संख्या को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं । बताया जाता है कि बीएलए ने बंधक बनाए हुए करीब 100 से अधिक जवानों की हत्या कर दी । हालांकि पाकिस्तान सरकार की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई ।
करीब 30 घंटे तक सेना और बीएलए विद्रोहियों के बीच मुठभेड़ चली । इस दौरान पाकिस्तान सेना ने सभी 33 बीएलए विद्रोहियों को मार गिराने का दावा किया ।
पाकिस्तान की सेना पर क्यों हमला कर रहा है बीएलए ?
बलूच लिबरेशन आर्मी पाकिस्तान से बलूचिस्तान की पूर्ण आजादी की मांग कर रही है । यह संगठन 2000 के दशक से यह संगठन पाकिस्तान सरकार और सेना के खिलाफ संघर्ष कर रहा है । बीएलए का कहना है कि पाकिस्तान की सरकार और सेना बलूचिस्तान के प्राकृतिक संसाधनों का तो जम के दोहन करती है , परन्तु वहां के लोगों के साथ दोयम दर्जे के नागरिक जैसा व्यवहार करती है । पाकिस्तानी सेना द्वारा आए दिन बलुचिस्तान के लोगों पर अत्याचार और शोषण की खबरें आती रहती हैं । वहां के लोगों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना बलूच महिलाों के साथ बलात्कार करते हैं और नौजवानों को उठा कर ले जाते हैं । पाकिस्तानी सेना पर अबतक कई हजार बलूच युवाओं को उठा कर ले जाने का आरोप है जिनमें से ज्यादातर लापता हैं ।