"रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं...!" इस डायलॉग के साथ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने लाखों दिल जीते। आज, 11 अक्टूबर 2025 को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं. बिग बी ने 55 साल के करियर में 200 से ज्यादा फिल्में दीं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी कितनी फिल्में बनीं ब्लॉकबस्टर? आइए, बिग बी के जन्मदिन पर जानें उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की कहानी.
अमिताभ की पहली फिल्म थी सात हिंदुस्तानी (1969), जिसमें वो सात क्रांतिकारियों में से एक बने। ये फिल्म हिट तो नहीं थी, लेकिन उनकी मेहनत ने इंडस्ट्री का ध्यान खींचा। असली धमाका हुआ 1973 में जंजीर से, जिसने 'एंग्री यंग मैन' को जन्म दिया। फिर उन्होंने अपने करियर में दीवार, शोले, अमर अकबर एंथनी, त्रिशूल, मुकद्दर का सिकंदर और सुहाग जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थीं. इसके अलावा उनकी कुली, मर्द, मोहब्बते, वीर जारा, बदला और पिंक जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. उनकी टोटल ब्लॉकबस्टर फिल्मों की बात करें तो उनके नाम कुल 18 ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं.
लेटेस्ट फिल्मों की बात करें तो, 2024 में Kalki 2898 AD ने 1100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर सुपरहिट का तमगा पाया। अमिताभ का अश्वथामा रोल फैंस को खूब पसंद आया, हालांकि ये स्ट्रिक्ट ब्लॉकबस्टर नहीं मानी गई। वेट्टैयान (2024) में उनका कैमियो चर्चा में रहा।
क्यों हैं बिग बी खास?
अमिताभ बच्चन की फिल्में सिर्फ पैसे नहीं कमातीं, बल्कि समाज को आईना दिखाती हैं। 'शोले' ने एक्शन को नया रंग दिया, तो 'डॉन' ने स्टाइलिश विलेन को जन्म दिया। और अब नई फिल्मों से वो धमाल मचा रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन 'सीक्शन 84' और 'आंखें 2' शामिल हैं। फिलहाल एक्टर "जमानत: एंड जस्टिस फॉर ऑल" नाम की फिल्म का हिस्सा हैं. इस फिल्म के अलावा वे 120 बहादुर और रामायण पार्ट 1 में भी वॉइसओवर करते नजर आएंगे. बिग बी की ब्लॉकबस्टर विरासत बॉलीवुड का गहना है। मौजूदा समय में वे अपने पॉपुलर शो KBC का 17वां सीजन होस्ट कर रहे हैं.