पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में स्टारकिड का एक्टिंग डेब्यू देखने को मिल रहा है। पहले से सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा तो वहीं हाल ही में सैफ अली खान के लाडले बेटे इब्राहिम अली खान फिल्म ‘नादानियां’ से बॉलीवुड में एंट्री कर चुके हैं। अब एक और एक्टर की बेटी ने एक्टिंग में डेब्यू किया है, जी हां ये कोई और नहीं बल्कि पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी त्रिपाठी है। आशी त्रिपाठी हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई हैं। उनका म्यूजिक वीडियो ‘रंग डारो’ होली के मौके पर 13 मार्च को रिलीज किया गया था जो अब काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
म्यूजिक वीडियो से चर्चा में आशी
म्यूजिक वीडियो की पहली झलक सामने आते ही फैंस स्टारकिड की खूबसूरती के दिवाने हो गए हैं। गाने की बात करें तो इसे मैनाक भट्टाचार्य और संजना रामनारायण ने अपनी आवाज दी है। इस म्यूजिक वीडियो में आशी ने एक पेंटर की प्रेमिका का किरदार निभाया है। बता दें कि 13 मार्च को रिलीज हुए इस गाने को यूट्यूब पर 6 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
बेटी के डेब्यू से भावुक पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी अपनी बेटी को ऑन-स्क्रीन पहली बार देखकर भावुक हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, बेटी के डेब्यू पर पंकज त्रिपाठी ने कहा कि ‘आशी को पर्दे पर देखना मेरे और मेरी पत्नी मृदुला के लिए काफी के लिए एक भावनात्मक और गर्व का पल था। उसे हमेशा से ही परफॉर्मिंग आर्ट्स का शौक रहा है। अगर उसकी पहली शुरुआत ऐसी है, तो मुझे उसकी आगे की जर्नी का बेसब्री से इंतजार रहेगा।’ इसके साथ ही पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुला त्रिपाठी ने भी बेटी के डेब्यू पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा, "जब यह अवसर आया, तो मैं चाहती थी कि आशी कुछ ऐसा करे जो उसकी कलात्मक सोच से मेल खाए। हम उसे आगे बढ़ते हुए और इस इंडस्ट्री में अपना रास्ता तलाशते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं।"