नोएडा में पकड़ी गई एडल्ट इंडस्ट्री, ED की छापेमारी में खुले कई राज

Authored By: News Corridors Desk | 29 Mar 2025, 03:31 PM
news-banner

यूपी के नोएडा में एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो पोर्न साइट्स को कंटेंट उपलब्ध कराता था। ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन मॉडल्स को हिरासत में लिया है। बता दें कि छापेमारी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत की गई। यह लोग पोर्न वेबसाइटों पर अश्लील वीडियो शूट कर अपलोड करते थे। जिसके एवज में इन्हें मोटी रकम दी जाती थी। सुबदीगी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक दंपती के घर पर वीडियो शूट कराते तीन मॉडल को पकड़ा। दंपती साइप्रस की कंपनी टेक्नियस लिमिटेड (Technius Limited) के लिए अपने घर से एडल्ट वेबकैम स्ट्रीमिंग स्टूडियो चलाते थे। जानकारी के लिए बता दें कि टेक्नियस लिमिटेड, Xhamster और Stripchat जैसी पोर्न वेबसाइट चलाती हैं। 

मॉडलों की ऑनलाइन भर्ती की जाती थी

g6GkMun.jpeg

दंपती टेक्नीउस कंपनी की गाइडलाइन का पालन करते हुए यहां मॉडलों की ऑनलाइन भर्ती की जाती थी। माडलिंग के नाम पर मॉडलों को पोर्न वीडियो शूट करने का ऑफर दिया जाता था।  एक दो लाख रुपये माह का ऑफर मिलने पर मॉडल लालच में आकर काम करने के लिए तैयार हो जाते थे। इससे होनी वाली कमाई का 25 प्रतिशत हिस्सा माडल और 75 प्रतिशत हिस्सा दंपती रखते थे। रिपोर्ट के अनुसार, दंपती के बैंक खातों में अब तक 15.66 करोड़ मिले हैं। बैंक लेनदेन और अन्य वित्तीय लेनदेन की जांच कराई जा रही है। इडी की जांच अभी जारी है और इसमें कई लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। 

लड़कियों को मिलते थे अलग-अलग टास्क

MBsme4G.jpeg

रिपोर्ट के मुताबिक ऑनलाइन पोर्नोग्राफी के दौरान लड़कियों को अलग-अलग तरीके के टास्क दिए जाते थे। मतलब कि कस्टमर जितना पैसा भेजता था उसी हिसाब से लड़कियां एक्ट करती थी। जैसे कि हाफ फेस शो (जहां चेहरा आधा दिखता था), फुल फेस शो (जहां पूरा चेहरा दिखता था), न्यूड कैटेगरी (जिसमें पूरी तरह नग्नता होती थी) इनके लिए ग्राहकों से अलग-अलग रकम वसूली जाती थी।