निर्माणाधीन भवन की छत पर चढ़ा सांड़, उतारने को बुलानी पड़ी क्रेन

Authored By: News Corridors Desk | 19 Mar 2025, 02:12 PM
news-banner

हापुड़ जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र के पाश कॉलोनी शिवपुरी में हड़कंप मच गया जब लोगों ने एक निर्माणधीन मकान की छत पर एक सांड को चढ़े हुए देखा। आसपास के लोगों ने उसे उतारने की कोशिश, हालांकि उनकी कोशिश नाकाम रही। सांड छत पर कैसे पहुंचा यह बात लोगों की समझ में नहीं आ रहा। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। सूचना पर नगर पालिका और कई लोग मौके पर पहुंच गए। नगर पालिका के अधिकारियों ने सांड को नीचे उतारने के लिए रेस्‍क्‍यू शुरू किया। घंटों मशक्‍कत के बाद जब सांड नहीं उतरा तो क्रेन बुलानी पड़ी। इस मामले में एसडीएम ईला प्रकाश का कहना है कि सांड़ को गोशाला भेजा गया है। जहां उसका उपचार आदि भी कराया जा रहा है।

नगर पालिका के कर्मचारियों को बुलानी पड़ी क्रेन 

नगर पालिका के कर्मचारियों को क्रेन बुलानी पड़ गई। काफी देर के मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से सांड को छत से नीचे उतारा गया। क्रेन से सांड को छत से उतारने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले में आवारा पशुओं का आतंक काफी बढ़ गया है। इससे पहले भी हापुड़ नगरपालिका क्षेत्र के अतरपुरा और पक्कबाग चौराहे के पास सांड का आतंक देखने को मिल चुका है। इसकी वजह से आवारा पशु न सिर्फ सड़कों पर आपस में लड़ते हुए दिखाई देते हैं, बल्कि लोगों को भी काफी चोट पहुंचाते हैं। एक बार चौराहे पर अचानक सांड की हरकत से भगदड़ की स्थिति बन गई थी। लोग इधर-उधर जान बचाकर भागने लगे थे। सांड ने कई दो पहिया वाहनों और आने-जाने वाले कई अन्य लोगों  टक्कर मारकर उन्हें गिराने की कोशिश भी की थी। लोगों ने जैसे-तैसे खुद को बचाया था।