प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सुबह 11 बजे देशवासियों के साथ अपने मन की बात साझा करेंगे । मन की बात सीरीज का यह 120वां एपिसोड होगा । आकाशवाणी के सभी चैनल और नेटवर्क पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी ।
आमतौर पर हर महीने के आखिरी रविवार को प्रधानमंत्री मोदी देश वासियों के साथ मन की बात करते हैं । इसमें कई लोगों से वो सीधे जुड़ते हैं और संबंधित विषय पर कई लोगों के योगदानों और उनके विचारों का जिक्र भी करते हैं ।

मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत 3 अक्टूबर, 2014 को विजयादशमी के शुभ अवसर पर प्रसारित किया गया था । अप्रैल 2015 से यह कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित की जाती है ।
मन की बात में प्रधानमंत्री देश और समाज से जुड़े ज्वलंत मुद्दों और उससे जुड़े चुनौतियों पर न सिर्फ देशवासियों के साथ चर्चा करते हैं बल्कि समाधान भी सुझाते हैं ।
इस कार्य्रम में पीएम मोदी ने मुद्रा योजना, जन धन योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत अभियान और जन औषधि केंद्रों के बारे में भी बात की है ।
इसके साथ ही उन्होने जल संरक्षण, स्वच्छता अभियान, नरेगा, आर्थिक नीति, स्वदेशी आंदोलन, स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वस्थ भारत अभियान, नोटबंदी, हर घर नल से जल, जीएसटी, आत्मनिर्भर भारत और नागरिकता संशोधन बिल जैसे मुद्दों को भी मन की बात में शामिल किया है । 'मन की बात' कार्यक्रम का 22 भारतीय भाषाओं, 29 बोलियों औऱ 11 विदेशी भाषाओं में भी प्रसारण होता है ।