ग्रामीणों के हमले में बाल-बाल बचे नीतीश के मंत्री और विधायक,एक किलोमीटर भाग के बचाई जान

Authored By: News Corridors Desk | 27 Aug 2025, 02:12 PM
news-banner

बिहार के प्रशासनिक महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खबर आई कि नालंदा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट में मंत्री श्रवण कुमार पर भीड़ ने हमला कर दिया । मंत्री तो किसी तरह जान बचाकर भाग निकलने में सफल रहे, लेकिन उनके कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए । यह हमला उस समय हुआ जब मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा के विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने मलावां गांव पहुंचे थे। दुख व्यक्त करने के बाद जब नेता वापस लौटने लगे, तभी माहौल अचानक उग्र हो गया।

क्यों भड़का ग्रामीणों का गुस्सा ? 

घटना नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव की है। बीते दिनों यहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में 9 लोगों की जान चली गई थी। इसी हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करने के लिए मंत्री श्रवण कुमार और स्थानीय विधायक कृष्ण मुरारी गांव पहुंचे थे। उन्होंने पीड़ित परिवारों से संवेदना जताई और सांत्वना दी। लेकिन जैसे ही उन्होंने गांव से लौटने की तैयारी की, स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया।

बताया जाता है कि गांव में मौजूद लोगों ने नेताओं से आग्रह किया कि वे थोड़ी देर और रुकें, लेकिन मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि वे सभी परिवारों से मिल चुके हैं और आगे उन्हें दूसरे कार्यक्रमों में भी जाना है। दूसरे जगह जाने की बात सुनते ही ग्रामीणों क गुस्सा भड़क उठा और वो उग्र हो उठे । ग्रामीणों का कहना है कि जिस दिन हादसा हुआ था, उस दिन विधायक के कहने पर ही उन्होंने जाम हटाया था, लेकिन अब तक उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया गया।

भीड़ ने पहले पत्रकार और विधायक को घेरा

ग्रामीणों का गुस्सा इस कदर भड़का कि उन्होंने पहले वहां मौजूद पत्रकारों और विधायक कृष्ण मुरारी को घेर लिया। इसके बाद देखते ही देखते भीड़ लाठी-डंडों से लैस होकर मंत्री और उनके काफिले की ओर दौड़ पड़ी। सुरक्षा में तैनात बॉडीगार्ड ने हालात को संभालने की कोशिश की, लेकिन वो भी घायल हो गए। खुद मंत्री और विधायक को भी अपनी जान बचाने के लिए करीब 1 किलोमीटर तक दौड़ना पड़ा।

हमले की सूचना मिलते ही हिलसा और आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। बड़ी संख्या में सुरक्षाबल गांव में तैनात कर दिए गए हैं। फिलहाल गांव में माहौल काफी तनावपूर्ण है । हालात को देखते हुए पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन ग्रामीणों को समझाने में जुटा है और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

घटना पर क्या बोले मत्री श्रवण कुमार ? 

श्रवण कुमार ने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि ग्रामीण नाराज क्यों थे,ये बात तो उन्ही से पूछिए. हम तो उनके दुख में शरीक होने गए थे ।  श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में कानून का राज है और यहां कानून के हिसाब से काम होता है । हम ना किसी को फंसाते हैं ना बचाते हैं । जो गलत काम करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी ।

 बता दें कि इससे पहले सोमवार को मंत्री मंगल पांडेय के काफिले पर भी पटना में उग्र भीड़ ने हमला कर दिया था । गुस्साए लोगों ने अटल पथ पर भारी बवाल करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के गाड़ी और उनके एस्कॉर्ट पर हमला कर दिया जिसमें मंत्री के काफिले की गाड़ियों के शीशे तक टूट गए।