Dal Lake: सुन्दरता और पानी की स्वच्छता पर जोर

Authored By: News Corridors Desk | 26 Oct 2025, 12:47 PM
news-banner

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर झील संरक्षण एवं प्रबंधन प्राधिकरण JKLCMA प्रसिद्ध डल - निगीन झील के सौन्दर्य और इसकी पानी की गुणवत्ता को लेकर गंभीर है।
JKLCMAशउपाध्यक्ष मंज़ूर अहमद कादरी ने प्राधिकरण की तरफ से लागू किए जा रहे विभिन्न संरक्षण उपायों का मूल्यांकन करने के लिए शनिवार को डल-निगीन झील, इसके नौवहन चैनलों और आंतरिक बस्तियों का व्यापक निरीक्षण किया।

उन्होंने खरपतवार हटाने के कार्यों और हाउसबोट कनेक्टिविटी बढ़ाने सहित अन्य संरक्षण प्रयासों का निरीक्षण किया और यह सुनिश्चित किया कि ये हस्तक्षेप गुणवत्ता मानकों और साइट की आधुनिक उपयोगिता, दोनों को बनाए रखें।

उपाध्यक्ष ने यह भी निर्देश दिया कि अधिग्रहित भूमि का स्पष्ट रूप से सीमांकन किया जाए और उसे पर्यावरण के अनुकूल मनोरंजन स्थलों के रूप में विकसित किया जाए।
झील के पानी की गुणवत्ता की रक्षा के लिए आस-पास की बस्तियों से आने वाले सीवेज के प्रवाह को नियंत्रित करने पर विशेष जोर दिया गया