पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के खिलाफ लोकायुक्त से की शिकायत

Authored By: News Corridors Desk | 17 Mar 2025, 09:09 PM
news-banner

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश के विरुद्ध भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं । उन्होने लोकायुक्त के पास इस मामले में  शिकायत दर्ज कराई है । अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्होंने इन आरोपों के संबंध में विभिन्न स्तरों पर शिकायतें दर्ज कराई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई । इसके बाद लोकायुक्त के समक्ष परिवाद प्रस्तुत किया है । 

मां के नाम करोड़ों की जमीन खरीदने का आरोप

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्हें अमिताभ यश के विरुद्ध भ्रष्टाचार से जुड़ी कई गंभीर शिकायतें प्राप्त हुई ।  इसमें उनकी मां के नाम विगत 3 वर्षों में गोंडा, बस्ती तथा अयोध्या जिले में लगभग 17 करोड़ रुपए में लगभग 13 हेक्टेयर अर्थात 52 बीघा जमीन खरीदे जाने की बात सामने आई है । 

उन्होने कहा कि अमिताभ यश द्वारा अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर विवादित जमीनों को सस्ते दर पर खरीदने और जमीन को कब्जा करने वालों से बलपूर्वक खाली कराए जाने के तथ्य भी सामने आए हैं । 

अमिताभ यश पर लगाए गए आरोपों में जमीन के जिन टुकड़ों को मां के नाम पर खरीदने की बात कही जा रही है उसका विवरण इस तरह है :- 

30 अगस्त 2023 को स्टाम्प ड्यूटी मिलाकर 1 करोड़ 87 लाख की जमीन खरीदी गई
1 जून 2024 को 20 लाख 23 हजार रुपये की जमीन खरीदी गई
फिर 20 जून 2024 को 18 लाख 1 हजार रुपये की जमीन खरीदी गई
20 जून को ही 19 लाख 21 हजार रुपये की भी जमीन खरीदी गई
24 जून 2024 को 30 लाख 95 हजार रुपये की जमीन खरीदी गई
24 जून 2024 को ही 13 लाख 64 हजार 100 रुपये की जमीन खरीदी गई
जबकि 21 फरवरी 2025 को 11 करोड़ 77 लाख की जमीन खरीदी गई


7ooU32c.jpeg


इनके अलावा अमिताभ यश की मां के नाम गोंडा के दुर्गागंज में जमीन खरीदे जाने और 16 अगस्त 2023 को महेशपुर में 20 लाख 40 हजार रुपये की जमीन बेचे जाने की बात भी कही गई है ।  हालांकि आरोपों में कितनी सच्चाई है यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा, परन्तु अमिताभ ठाकुर के बयानों के बाद ये मुद्दा फिलहाल चर्चा में ज़रूर आ गया है । चर्चा इसलिए भी ज्यादा हो रही है कि अमिताभ यश उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हैं औऱ उनके कंधों पर यूपी की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी है । हाल ही में खत्म हुए महाकुंभ के दौरान बेहतर व्यवस्था के लिए उन्हे खूब वाहवाही भी मिली थी ।