अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन को दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है । इस चर्चा को और तेज कर दिया है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने । उन्होनें अपने निजी सोशल मीडिया हैंडल ट्रूथ सोशल truthsocial.com/@realDonaldTrump पर शेयर किया है ।
रविवार को प्रसारित हुए पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की काफी तारीफ की है । उनके साथ अपने मजबूत रिश्ते का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को साहसी और खुद निर्णय लेने वाला प्रभावशाली व्यक्ति बताया है ।
प्रधानमंत्री ने किया 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम का जिक्र
अमेरिकी एआई रिसर्चर और पटडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि एक दोस्त और नेता के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के बारे में क्या पसंद है, तो उन्होने इसके जवाब में ह्यूस्टन में 2019 में आयोजित 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम का जिक्र किया । पीएम मोदी ने कहा, " कार्यक्रम में उनके साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद थे...भारतीय प्रवासी बड़ी संख्या में जमा हुए थे । हम दोनों ने भाषण दिया और वह नीचे बैठ कर मेरी बातें सुनते रहे । यह उनकी विनम्रता है । अमेरिका के राष्ट्रपति दर्शकों के बीच बैठे थे और मैं मंच से बोल रहा था, यह उनकी ओर से एक शानदार भाव-भंगिमा थी।"
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, "अपना भाषण खत्म करने के बाद उन्होने डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद दिया और मंच से नीचे आकर उनसे कहा कि आइए, हम जरा स्टेडियम का एक पूरा चक्कर लगाकर आते हैं ... इसके बाद उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के स्टेडियम का चक्कर लगाने के लिए सहमति जताई और उन्होंने मेरे साथ चलना शुरू कर दिया। "
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि , इस बात से डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में लगा पूरा तंत्र चौंक गया । यह एक असाधारण बात थी लेकिन बिना देर किए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप मेरे साथ भीड़ के बीच चल पड़े । पीएम मोदी ने कहा कि यह बात उनके दिल दिल को छू गई कि इस व्यक्ति में बहुत हिम्मत है. ये निर्णय खुद लेते हैं और उन्हें मोदी पर भरोसा है कि मोदी लेकर जा रहा है तो साथ चलते हैं.
पॉडकास्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर किए गए जानलेवा हमले का भी जिक्र किया ।
उन्होने कहा कि, " चुनाव प्रचार के दौरान जब उन्हे गोली लगी तब भी मैंने उसी मजबूत इरादे वाले राष्ट्रपति ट्रंप को देखा । वह जो उस स्टेडियम में मेरे साथ हाथ में हाथ डालकर चल रहे थे। गोली लगने के बाद भी, वे अमेरिका के लिए अडिग रहे, उनका जीवन उनके राष्ट्र के लिए था ।" प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके लिए 'अमेरिका फर्स्ट' है...और मैं भी राष्ट्र प्रथम में विश्वास करता हूं । मैं इंडिया फर्स्ट के लिए खड़ा हूं ... इसलिए हम इतने अच्छे से जुड़ते हैं।
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिकी एआई रिसर्चर और मशहूर पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ तीन घंटे सो ज्यादा की बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बचपन से लेकर आजतक के अपने व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ देश, समाज, आरएसएस से लेकर पड़ोसी देशों और जियो पॉलिटिक्स तक पर खुल कर बात की है ।