"Y4N पश्चिम बंगाल" चैप्टर का कोलकाता में सॉफ्ट लॉन्च, राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक नया संगठित कदम

Authored By: News Corridors Desk | 18 Apr 2025, 02:25 PM
news-banner
Youth4Nation (Y4N) ने 17 अप्रैल 2025 को कोलकाता के दक्षिणेश्वर स्थित आद्यापीठ में अपने “Y4N पश्चिम बंगाल” चैप्टर का भव्य सॉफ्ट लॉन्च किया। यह आयोजन एक ऐसे समय में हुआ जब राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। यह चैप्टर अब राज्य में Y4N के अभियानों और विचारधारा को नई ऊर्जा और दिशा देगा।


buoIgH2.jpeg


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि: पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एयर चीफ मार्शल अरूप राहा, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, एडीसी (सेवानिवृत्त) जी उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा:

“आज के युवाओं में अद्भुत क्षमता है। यदि उन्हें उचित मार्गदर्शन और मंच दिया जाए, तो वे भारत को वैश्विक नेतृत्व की ओर अग्रसर कर सकते हैं।”

उनका वक्तव्य युवाओं के बीच नई ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत बना। उन्होंने भारतीय वायुसेना में अपने अनुभवों को साझा करते हुए अनुशासन, सेवा और समर्पण की भावना को युवाओं में जागृत करने पर बल दिया।

परम पूज्य ब्रह्मचारी मुरल भाई जी का मार्गदर्शन

आद्यापीठ के अंतर्गत समस्त संस्थाओं के चेयरमैन और रामकृष्ण दक्षिणेश्वर संघ के महासचिव परम पूज्य ब्रह्मचारी मुरल भाई जी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष आध्यात्मिक गहराई प्रदान की। उन्होंने युवाओं को “सेवा को साधना” के रूप में देखने की प्रेरणा दी और कहा:

“जो युवा समाज की सेवा को अपना उद्देश्य बनाते हैं, वही वास्तव में आत्मोन्नति की ओर बढ़ते हैं।”

cWSjBPm.jpeg

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और अध्यक्ष Y4N पश्चिम बंगाल का संबोधन

यूथ4नेशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर दुर्ग सिंह चौहान (सेवानिवृत्त) जी ने संगठन की मूल विचारधारा—राष्ट्रप्रेम, सेवा, और युवाओं के नेतृत्व विकास—को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि Y4N एक ऐसा मंच है जहाँ छात्र, प्रोफेशनल्स, शिक्षाविद और प्रशासनिक सेवाओं से जुड़े युवा मिलकर राष्ट्रहित में काम करते हैं।

Y4N पश्चिम बंगाल चैप्टर के अध्यक्ष श्री सर्वेश चंद्र, आईएएस (सेवानिवृत्त) जी ने इस पहल को युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर बताया, जिससे वे न केवल राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनेंगे बल्कि आत्मविकास की ओर भी अग्रसर होंगे।


शानदार संचालन और धन्यवाद ज्ञापन

कार्यक्रम का सफल संचालन Y4N पश्चिम बंगाल चैप्टर के सदस्यों द्वारा किया गया। समापन सत्र में चैप्टर के उपाध्यक्ष प्रोफेसर बोधिब्रत नाग जी ने सभी अतिथियों, सहभागियों और आयोजन टीम का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने विशेष रूप से Y4N पश्चिम बंगाल कोर कमेटी के प्रयासों की सराहना की, जिनके समर्पण से यह आयोजन सफल हो सका।

इस लॉन्च के साथ ही Y4N पश्चिम बंगाल चैप्टर जल्द ही विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, विश्वविद्यालयों, और समुदायों में कार्यशालाएँ, विचार गोष्ठियाँ, युवा लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम्स, और सामाजिक सेवा अभियान आयोजित करेगा। Y4N का उद्देश्य युवाओं को केवल राष्ट्र के प्रति सजग नागरिक बनाना ही नहीं, बल्कि उन्हें जिम्मेदार और नैतिक नेतृत्व के लिए तैयार करना भी है।