इस सर्दी में ज्यादा उड़ानें संचालित करेंगी एयरलाइन कंपनियां

Authored By: News Corridors Desk | 25 Oct 2025, 01:40 PM
news-banner

दिल्ली। घरेलू एयरलाइनों की शीतकालीन समय सारिणी को अंतिम रूप दे दिया गया है। शीतकालीन सत्र में सात हवाई अड्डों से विमानों का परिचालन डब्ल्यू एस25 में रोक दिया गया है।
जिन हवाई अड्डों पर परिचालन स्थगित किया गया है उनमें अलीगढ़, मुरादाबाद, चित्रकूट, भावनगर, लुधियाना, पाकयोंग और श्रावस्ती हवाई अड्डों शामिल हैं। 


डब्लोयू एस 25 के अनुसार 126 हवाईअड्डों के लिए प्रति सप्ताह 26,495 प्रस्थान तय किए गए हैं, जबकि ग्रीष्मकालीन समय-सारणी 2025 (एसएस25) में 129 हवाई अड्डों से प्रति सप्ताह 25,610 प्रस्थान तय किए गए हैं।