मशहूर कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। फिल्म में ‘बाबू भैया’ का यादगार किरदार निभाने वाले परेश रावल ने अचानक फिल्म से किनारा कर लिया, जिससे प्रोडक्शन हाउस ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ ने उन्हें ₹25 करोड़ का कानूनी नोटिस भेजा। आरोप है कि परेश रावल ने अपनी शुरुआती सहमति के बावजूद प्रोजेक्ट से हटकर कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया।
परेश रावल ने दी सफाई
रविवार को परेश रावल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा: “मेरे वकील ने मेरे सही तरीके से फिल्म छोड़ने पर जवाब भेज दिया है। अब सब कुछ साफ हो जाएगा।”
उनके वकील अमित नाइक की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है जिसमें बताया गया कि परेश रावल को न कहानी, न स्क्रीनप्ले और न ही पूरा एग्रीमेंट ड्राफ्ट मिला था। इसके अलावा, ओरिजिनल प्रोड्यूसर नाडियाडवाला की आपत्ति ने स्थिति को और उलझा दिया।
‘बाबू भैया’ के किरदार में अब नहीं रही वही चमक
परेश रावल ने यह भी स्पष्ट किया कि निर्देशक प्रियदर्शन से उनका कोई क्रिएटिव मतभेद नहीं है। “प्रियदर्शन के लिए मेरे मन में बेहद सम्मान है। लेकिन अब बाबू भैया का किरदार मेरी रचनात्मक ऊर्जा को आकर्षित नहीं कर रहा था।” यह बयान साफ करता है कि अभिनेता ने भूमिका से अलग होने का निर्णय भावनात्मक और पेशेवर सोच-विचार के बाद लिया।
11 लाख रुपये ब्याज सहित लौटाए
कानूनी प्रक्रिया को और मजबूत बनाते हुए परेश रावल के वकीलों ने बताया कि उन्होंने फिल्म से मिली रकम — ₹11 लाख रुपये ब्याज सहित — वापस कर दी है। इसके अलावा, उन्होंने ‘टर्म शीट’ (प्रारंभिक समझौता) को भी आधिकारिक रूप से रद्द कर दिया है।
जहां अक्षय कुमार की टीम ने दावा किया कि परेश रावल के हटने से शूटिंग और बजट पर असर पड़ा, वहीं उनके वकील ने कहा: “जब न कहानी थी, न टाइटल तय हुआ था, तब नुकसान की बात ही नहीं बनती। पहले पैसे दिए, फिर बाद में कानूनी नोटिस भेजा गया।” वकीलों ने उम्मीद जताई कि अब निर्माता सच्चाई स्वीकार करेंगे और विवाद को आगे न बढ़ाते हुए मामले को सुलझाएंगे।