मर्यादा क्यों भूल गए अनुराग कश्यप? ब्राह्मणों पर विवादित बयान पर अब माँगी माफ़ी

Authored By: News Corridors Desk | 22 Apr 2025, 06:05 PM
news-banner
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार मामला जातिगत टिप्पणी से जुड़ा है, जिसने ब्राह्मण समाज में नाराजगी और देशभर में विरोध की लहर पैदा कर दी है। फिल्म ‘फुले’ की रिलीज टलने और सेंसर बोर्ड द्वारा बदलाव की मांग के बाद, अनुराग ने सोशल मीडिया पर अपने विचार व्यक्त किए, लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर डाला जिससे विवाद खड़ा हो गया।

अनुराग कश्यप ने सार्वजनिक तौर पर मांगी माफी

सोशल मीडिया पर अनुराग कश्यप ने सेंसर बोर्ड की आलोचना करते हुए कुछ मैसेज और कमेंट्स के जवाब में ब्राह्मण समाज के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया। यह बात सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई और विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन और एफआईआर दर्ज करानी शुरू कर दी।

विवाद बढ़ने के बाद, अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक माफीनामा पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा:

"मैं गुस्से में किसी को जवाब देते हुए अपनी मर्यादा भूल गया और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला... आज बहुत सारे लोग मुझसे आहत हैं, मेरा परिवार भी। मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं।"

उन्होंने आगे कहा कि उनका इरादा किसी समाज को ठेस पहुंचाने का नहीं था, लेकिन गुस्से में उन्होंने गलत शब्दों का चुनाव कर लिया। अब वे अपने गुस्से और भाषा पर नियंत्रण रखने की बात कह रहे हैं।

पहले भी मांगी थी माफी

इससे पहले भी अनुराग कश्यप ने एक पोस्ट में माफी मांगी थी, लेकिन उस माफी में उन्होंने स्पष्ट किया था कि वो अपनी बात वापस नहीं लेंगे। उन्होंने लिखा था कि उन्हें आलोचना मिलनी चाहिए, लेकिन उनके परिवार, खासकर उनकी बेटी को धमकी देना गलत है। उन्होंने यह भी अपील की थी कि "औरतों को बख्श दिया जाए"।

अनुराग की टिप्पणी पर राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर भी प्रतिक्रियाएं आई हैं।

कुछ संगठनों ने इसे ब्राह्मण समाज के खिलाफ अपमानजनक बताते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

वहीं कई फिल्मी हस्तियों और बुद्धिजीवियों ने अनुराग की माफी को स्वीकार करते हुए कहा कि बहस भाषा से नहीं, तर्क से होनी चाहिए।