कौन हैं प्रभास की फिल्म की एक्ट्रेस ईमानवी इस्माइल? जिनको बायकॉट करने की हो रही तैयारी

Authored By: News Corridors Desk | 24 Apr 2025, 06:26 PM
news-banner
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की जान जाने के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। इस घटना की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी निंदा की जा रही है। हमले के बाद भारतीय दर्शकों का गुस्सा फिल्म इंडस्ट्री पर भी फूट पड़ा है। पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर की फिल्म 'अबीर गुलाल' की भारत में रिलीज पर बैन लगा दिया गया है। साथ ही, प्रभास की आने वाली फिल्म 'फौजी' की एक्ट्रेस ईमानवी इस्माइल भी विवादों में आ गई हैं।

कौन हैं ईमानवी इस्माइल?

ईमानवी इस्माइल, जिनका असली नाम ईमान इस्माइल है, एक इंडियन-अमेरिकन एक्ट्रेस हैं। वह साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ फिल्म 'फौजी' से अपना साउथ डेब्यू करने जा रही हैं। अगस्त 2024 में उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी जानकारी और कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिससे उन्हें लेकर दर्शकों में उत्सुकता बढ़ी थी।

हाल ही में कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने दावा किया कि ईमानवी और उनके पिता का संबंध पाकिस्तान से है और उनके पिता पाकिस्तानी सेना में अधिकारी रहे हैं। इस पर अब ईमानवी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विस्तृत पोस्ट में सभी आरोपों को खारिज कर दिया।

ईमानवी ने क्या कहा?

ईमानवी ने पोस्ट में लिखा,

"मैं एक गर्वित इंडियन-अमेरिकी हूं। मेरा जन्म लॉस एंजेल्स, कैलिफोर्निया में हुआ था और मैं यहीं पली-बढ़ी हूं। मैं हिंदी, तेलुगु, गुजराती और अंग्रेज़ी बोलती हूं। मेरा और मेरे परिवार का पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है।"

उन्होंने आगे कहा कि वह देशभक्ति की भावना के साथ काम कर रही हैं और ‘फौजी’ जैसी फिल्म में अभिनय करना उनके लिए गर्व की बात है।

काफी पॉपुलर हैं सोशल मीडिया पर

ईमानवी इस्माइल सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 8.85 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं और वह अब तक 278 पोस्ट शेयर कर चुकी हैं। इससे पता चलता है कि एक्टिंग डेब्यू से पहले ही उनकी फैन फॉलोइंग काफी मजबूत है।

फिल्म 'फौजी' एक देशभक्ति पर आधारित एक्शन ड्रामा है, जिसमें प्रभास मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म को लेकर पहले ही दर्शकों में उत्सुकता थी, और अब विवाद के चलते यह फिल्म और ज्यादा सुर्खियों में आ गई है।