शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दो दिवसीय दौरे के बाद विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने कानपुर पहुंचे । इससे पहले चकेरी एयरपोर्ट पर वह पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिले । पीएम के सामने आते ही शुभम की पत्नी ऐशान्या फफक-फफक कर रोने लगी । नरेंद्र मोदी भी इस दौरान भावुक हो उठे । उन्होने ऐशान्या और पूरे परिवार को ढ़ांढस बंधाते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी रुका है। यह खत्म नहीं हुआ है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी ।
47,600 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री ने कानपुर में 47,600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 15 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया । इनमें कानपुर मेट्रो के चूननीगंज और नयागंज के बीच नए कॉरिडोर का शुभारंभ भी शामिल था ।
इस मौके पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विकास का यह कार्यक्रम 24 अप्रैल को होने वाला था, लेकिन पहलगाम हमले के कारण इसेरद्द करना पड़ा ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि शुभम भी आतंकी हमले का शिकार हुए । वह पीड़ा, कष्ट और भीतर का आक्रोश हम सब महसूस कर सकते हैं। हमारी बेटियों-बहनों का वही आक्रोश ऑपरेशन सिंदूर के रूप में पूरी दुनिया ने देखा ।
पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी
नरेंद्र मोदी ने खालिस कानपुरिया अंदाज में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि, "अगर मैं सीधे-सीधे कानपुरिया में कहूं तो दुश्मन कहीं भी हो, हौंक दिया जाएगा ।" ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए उन्होने भारतीय सेना की जमकर तारीफ की और कहा कि हमने पाकिस्तान के भीतर घुसकर मारा है । प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सेना ने ऐसा पराक्रम किया कि पाकिस्तानी सेना को गिड़गिड़ाकर युद्ध रोकने की मांग करने के लिए मजबूर होना पड़ा ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुश्मन किसी धोखे में न रहे, ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। आतंकवाद पर अपनी नीति को एक बार फिर से स्पष्ट करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, भारत हर आतंकी हमले का करारा जवाब देगा । कब और कैसे ये शर्तें हमारी सेनाएं खुद तय करेंगी । उन्होने कहा कि भारत अब एटम बम की गीदड़ भभकी से नहीं डरेगा और आतंकी और उसकी सरपरस्त सरकार को भारत एक ही नजर से देखेगा।