प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कटरा में ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 46,000 करोड़ रुपये की बहुप्रतीक्षित परियोजनाओं की सौगात दी, जिसमें चिनाब ब्रिज, अंजी ब्रिज, नई वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन और नए मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास शामिल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन भारत की एकता, इच्छाशक्ति और विकास के संकल्प का एक विराट उत्सव है। माता वैष्णो देवी के आशीर्वाद से कश्मीर अब भारत के रेल नेटवर्क से औपचारिक रूप से जुड़ गया है। उन्होंने कहा, "कश्मीर से कन्याकुमारी" अब केवल एक भावनात्मक नारा नहीं, बल्कि रेल कनेक्टिविटी के ज़रिए एक भौगोलिक हकीकत बन गया है।
चिनाब ब्रिज और वंदे भारत ट्रेनें: नए युग की शुरुआत
प्रधानमंत्री मोदी ने चिनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज का लोकार्पण करते हुए उन्हें भारत की इंजीनियरिंग शक्ति का प्रतीक बताया। चिनाब ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है, जो एफिल टावर से भी ऊंचा है। यह न केवल तकनीकी चमत्कार है, बल्कि जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला स्थल भी बन चुका है। इसके अलावा दो नई वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ जम्मू-कश्मीर के लिए नई गतिशीलता का संकेत है।
रेल कनेक्टिविटी: सपनों को मिली राह
प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि कई पीढ़ियां जम्मू-कश्मीर में रेल सेवा का सपना देखते-देखते गुजर गईं। यह सपना अब साकार हो गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट को उनकी सरकार ने प्राथमिकता दी और कोविड जैसी वैश्विक महामारी के बावजूद इसे समय पर पूरा किया गया। उन्होंने इसे देश की बुलंद इच्छाशक्ति और नागरिकों की आशाओं को पूरा करने का प्रमाण बताया।
इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर स्वास्थ्य तक, सर्वांगीण विकास
प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर में ऑल वेदर इंफ्रास्ट्रक्चर, सोनबर्ग टनल जैसे प्रोजेक्ट्स, नए मेडिकल कॉलेज और एम्स की सीटों में वृद्धि का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों में समान गति से सुधार हो रहा है। श्री माता वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज को भी एक सामाजिक और आध्यात्मिक योगदान का प्रतीक बताया गया, जिसे लोगों के दान से बनाया गया है।
गरीबी हटाने और रोजगार बढ़ाने की दिशा में ठोस कदम
प्रधानमंत्री ने पिछले 11 वर्षों की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि सरकार की योजनाओं से 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं ने समाज के सबसे कमजोर वर्गों को सशक्त किया है।
आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब: नया कश्मीर उभर रहा है
प्रधानमंत्री ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए पाकिस्तान पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि अब कश्मीर का युवा आतंकवाद को चुनौती देने का मन बना चुका है। अब यहां सिनेमा, शॉपिंग मॉल, पर्यटन और खेल के केंद्र बनने की दिशा में कदम बढ़ रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने पहलगाम में इंसानियत और कश्मीरियत दोनों पर हमला किया। जिस पर्यटन से जम्मू-कश्मीर के गरीबों के घर चलते हैं — उसको पाकिस्तान ने निशाना बनाया। कोई घोड़े चलाने वाला, कोई पोर्टर, कोई गाइड, कोई गेस्ट हाउस चलाने वाला, कोई दुकान या ढाबा चलाने वाला — पाकिस्तान की साज़िश इन सबको तबाह करने की थी। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को सबक सिखाया। अब PAK कभी भी ऑपरेशन सिंदूर का नाम सुनेगा तो उसे शर्मनाक शिकस्त याद आएगी।
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि विकास की इस रफ्तार को कोई नहीं रोक सकता और यदि कोई बाधा सामने आएगी, तो सबसे पहले उसका सामना खुद मोदी करेंगे। जम्मू-कश्मीर में नए युग की शुरुआत हो चुकी है और यह नया कश्मीर आत्मनिर्भरता, विकास और आत्मविश्वास का प्रतीक बन चुका है।