राहुल ने बताया 'चुनाव चुराने' वाला फॉर्मूला तो बीजेपी बोली-यहां नहीं चलेगी जॉर्ज सोरोस की रणनीति

Authored By: News Corridors Desk | 07 Jun 2025, 03:10 PM
news-banner

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा के पिछले चुनाव में व्यवस्थित तरीके से धांधली का आरोप लगाया है । उन्होंने कहा है कि अब आनेवाले बिहार चुनाव में भी इसी तरह का मैच फिक्सिंग होगा । 

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इंडियन एक्सप्रेस अखबार में छपा अपना एक लेख साझा किया है । इस लेख में राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को 'मैच फिक्सिंग' करार देते हुए कहा है कि बीजेपी को जिताने के लिए चरणबद्ध तरीके से धांधली की गई और चुनावी प्रक्रिया को एक सोची-समझी रणनीति के तहत प्रभावित किया गया ।

'चुनाव कैसे चुराया जाए ?' 

राहुल गांधी ने एक्स पर शेयर किए अपने आर्टिकल का शीर्षक दिया है - 'चुनाव कैसे चुराया जाए ( How to steal an election?) । उन्होंने अपने पोस्ट में यह दावा किया कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए पांच स्तरों पर योजना बनाई गई । इसके लिए सरकार ने सबसे पहले चुनाव आयोग की नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव किया ।

राहुल का कहना है कि 2023 में केंद्र सरकार ने एक नया कानून लाकर चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति की प्रक्रिया में बदलाव किया। पहले इस प्रक्रिया में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का भी प्रतिनिधित्व होता था, लेकिन नए कानून में उन्हें हटाकर एक कैबिनेट मंत्री को शामिल किया गया जिसके बाद नियुक्ति प्रक्रिया में निष्पक्षता खत्म हो गई और सरकार का पलड़ा भारी हो गया ।

राहुल गांधी के मुताबिक इसके बाद मतदाता सूची में फर्जी नाम जोड़े गए, जिससे मतदान प्रतिशत पर असर पड़ा और बीजेपी को फायदा मिला । कुछ क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत को जानबूझकर असली से अधिक दिखाया गया, ताकि फर्जी वोटिंग को वैध साबित किया जा सके।

HObvo9nJKl9ULZd.jpeg

कांग्रेस नेता ने कहा कि महाराष्ट्र में हर जगह फर्जी वोटिंग नहीं कराई गई बल्कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी कमजोर थी, वहां इसका इस्तेमाल किया गया जिससे परिणाम बदल गए । राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर भी धांधली को छुपाने के आरोप लगाए हैं । 

अब बिहार में महाराष्ट्र की तरह मैच फिक्सिंग की तैयारी-राहुल

राहुल गांधी ने दावा किया है कि इस तरह की योजनाबद्ध धांधली यह केवल महाराष्ट्र तक सीमित नहीं है बल्कि इसे बिहार और उन सभी राज्यों में दोहराया जाएगा जहां बीजेपी को हार का डर होगा । इसे लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताते हुए राहुल गांधी ने जनता से मामले पर गौर करने की अपील की है । 

बीजेपी का पलटवार: कांग्रेस की हार बर्दाश्त नहीं होती

राहुल गांधी के इन आरोपों का भारतीय जनता पार्टी ने तीखा जवाब दिया है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राहुल के पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा कि कांग्रेस जब चुनाव जीतती है, तब उन्हें सिस्टम सही लगता है, लेकिन जब हार होती है, तो वे साजिश का रोना रोते हैं।

अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर विदेशी विचारधाराओं से प्रेरित होकर भारत की संवैधानिक संस्थाओं के प्रति जनता में अविश्वास पैदा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है । 
मालवीय ने कहा कि, 'यह जॉर्ज सोरोस की रणनीति है – संस्थाओं को कमजोर बनाओ और राजनीतिक लाभ उठाओ। लेकिन भारत का लोकतंत्र मजबूत है, और यहां का मतदाता बेहद समझदार है ।'

गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में इंडी गठबंधन को महाराष्ट्र में अच्छी सफलता मिली थी । लेकिन इसके कुछ ही महीनों बाद हुए विधानसभा चुनावों में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा । ज्यादातर चुनाव विशेषज्ञों के अनुमान भी गलत साबित हुए । जनता ने जिस तरह से इस गठबंधन को नकारा उसे कांग्रेस और राहुल गांधी अबतक पचा नहीं पा रहे हैं ।