टीवी और बॉलीवुड की ग्लैमरस अदाकारा मौनी रॉय अपने लुक को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में हुए एक फैशन शो के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया, लेकिन इस बार मौनी चुप नहीं रहीं। उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए दो टूक कह दिया कि अब वह इन बातों पर ध्यान नहीं देतीं।
फैशन शो में दिखा स्टनिंग लुक, ट्रोलर्स ने किया निशाना
मौनी रॉय हाल ही में एक फैशन शो में ब्लैक लहंगे में रैंप पर उतरीं। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, लेकिन इसके साथ ही ट्रोलिंग का सिलसिला भी शुरू हो गया। कुछ यूज़र्स ने उनके चेहरे पर बदलाव को लेकर सवाल उठाए और प्लास्टिक सर्जरी या बोटॉक्स जैसी बातें कहने लगे।
इन कमेंट्स पर मौनी रॉय ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा,
"सबको अपना काम करने दो। मैं अब ऐसे कमेंट्स पर ध्यान नहीं देती। अगर आप दूसरों को ट्रोल करने के लिए पर्दे के पीछे छिपते हैं और अगर आपको इसमें खुशी मिलती है तो ऐसा ही करें।"
उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स उनका समर्थन कर रहे हैं।
फिल्म ‘द भूतनी’ में नज़र आएंगी मौनी
वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय जल्द ही हॉरर एक्शन-कॉमेडी फिल्म "द भूतनी" में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त और पलक तिवारी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म का ट्रेलर कुछ समय पहले रिलीज हुआ था, और अब दर्शक 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा बेयूनिक और आसिफ खान भी फिल्म में अहम किरदार निभाते दिखेंगे।
टीवी से फिल्मों तक का सफर
मौनी रॉय ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘नागिन’ जैसे सुपरहिट शोज़ से घर-घर में पहचान बनाई। बड़े पर्दे पर उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गोल्ड' से डेब्यू किया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।
मौनी रॉय सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव रहती हैं और उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। वे अपने फैशन सेंस और ट्रेवल डायरी के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।