सलमान खान की सिकंदर के बारे में ये क्या कह गए अक्षय कुमार? अब हो रहा वायरल

Authored By: News Corridors Desk | 16 Apr 2025, 05:23 PM
news-banner
बॉलीवुड में इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन सबको दर्शकों का वही प्यार नहीं मिल सका. सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म सिकंदर भी उन्हीं फिल्मों में शामिल रही, जो बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। हालांकि इस फिल्म की असफलता के बाद, सलमान को उनके इंडस्ट्री फ्रेंड्स का पूरा सपोर्ट मिल रहा है। हाल ही में अक्षय कुमार ने सलमान के लिए जो बात कही, उसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं।

अक्षय कुमार ने सलमान खान का किया खुलकर समर्थन

हाल ही में अक्षय कुमार दिल्ली में अपनी आने वाली फिल्म केसरी चैप्टर 2 की एक स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. स्क्रीनिंग के बाद जब वो सिनेमा हॉल से बाहर निकल रहे थे, तब हिंदुस्तान टाइम्स के एक रिपोर्टर ने उनसे सिकंदर की असफलता और सलमान खान को लेकर सवाल किया.

"टाइगर जिंदा है, और हमेशा जिंदा रहेगा. सलमान एक ऐसी नस्ल का टाइगर है जो कभी मर नहीं सकता. मेरा दोस्त है. वह हमेशा वहां रहेगा."
अक्षय के ये शब्द सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए, और सलमान खान के फैन्स अक्षय की तारीफ करते नहीं थक रहे।

सिकंदर की रिलीज के कुछ ही दिनों बाद सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वर्कआउट सेशन की दो तस्वीरें पोस्ट कीं. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने फैंस को शुक्रिया कहा और साथ ही फिल्म की परफॉर्मेंस को भी स्वीकार किया.

उन्होंने कैप्शन में लिखा:

"इंस्पिरेशन के लिए थैंक्यू."

इस सादगी भरे मैसेज से सलमान ने यह साबित कर दिया कि वे आलोचनाओं से नहीं डरते और अपने फैंस की ताकत से आगे बढ़ना जानते हैं।

'सिकंदर' की परफॉर्मेंस: उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी

30 मार्च को रिलीज हुई सिकंदर को शुरुआत से ही मिले-जुले से लेकर निगेटिव रिव्यूज़ का सामना करना पड़ा. ईद जैसे बड़े त्योहार पर रिलीज होने के बावजूद फिल्म ने 17 दिनों में वर्ल्डवाइड केवल 183 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि प्रोडक्शन हाउस का दावा है कि फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन सलमान की पिछली फिल्मों के मुकाबले ये आंकड़ा कमजोर साबित हुआ.

सलमान के फैंस उनके इस व्यवहार और अक्षय की प्रतिक्रिया से बेहद खुश नजर आए. ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर #TigerZindaHai और #AkshaySupportsSalman ट्रेंड करने लगे. कई फैंस ने कहा कि यही एक सच्चे दोस्त की पहचान है – जो बुरे वक्त में भी साथ खड़ा रहे।