लोकसभा में 12 घंटे से अधिक चली लंबी बहस के बाद वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को देर रात 2 बजे पास कर दिया गया। इस विधेयक के समर्थन में 288 वोट पड़े, जबकि 232 सांसदों ने विरोध किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बहस पूरी होने के बाद मतदान करवाया, जिसमें बिल को बहुमत से पारित कर दिया गया।
सदन में इस बिल को लेकर भारी बहस देखने को मिली। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी समेत कई विपक्षी नेताओं ने इसमें संशोधन प्रस्ताव पेश किए, लेकिन सभी खारिज कर दिए गए।
हंगामे के बीच ओवैसी ने फाड़ा बिल
बिल पर चर्चा के दौरान AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने विरोध जताते हुए विधेयक की प्रति फाड़ दी। इससे सदन में हंगामा मच गया। बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने इसे असंवैधानिक करार दिया और सवाल उठाया कि ओवैसी ने विधेयक को फाड़कर ऐसा कदम क्यों उठाया।
सरकार की तरफ से रिजिजू का पलटवार
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बिना तर्क के आरोप लगाना गलत है। उन्होंने कहा कि "भारत में अल्पसंख्यकों से सुरक्षित कोई स्थान नहीं है।" उन्होंने यह भी साफ किया कि "वक्फ बाई यूजर" क्लॉज के तहत बिना दस्तावेज के किसी जमीन को वक्फ संपत्ति नहीं माना जाएगा।
गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान
गृहमंत्री अमित शाह ने विधेयक पर चर्चा के दौरान कहा कि "यह भारत सरकार का कानून है और इसे सभी को स्वीकार करना होगा।" उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे समाज में भ्रम फैला रहे हैं और मुसलमानों को डराकर अपना वोट बैंक बनाना चाहते हैं।
समाजवादी पार्टी का विरोध, अखिलेश यादव का बयान
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने बिल का विरोध करते हुए इसे बीजेपी की सांप्रदायिक राजनीति का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि "सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए इस बिल को लेकर आई है।"
अब राज्यसभा में होगी चर्चा
अब यह विधेयक राज्यसभा में पेश किया जाएगा, जहां इस पर आगे बहस होगी। आज दोपहर 1 बजे केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू इसे राज्यसभा में पेश करेंगे। बिल पर 8 घंटे की चर्चा का समय निर्धारित किया गया है। लोकसभा में पास होने के बाद अब सभी की नजरें राज्यसभा पर टिकी हैं।
जहां विपक्ष इस बिल को मुसलमानों के खिलाफ बता रहा है, वहीं लोकसभा में बिल पास होने की खुशी में मुंबई में मुस्लिम समाज के लोगों ने जश्न मनाया। सड़कों पर आतिशबाजी की गई और बिल के समर्थन में लोगों ने खुशी जाहिर की।